करियर में 10 फिल्में, 4 सुपरहिट, कभी फैंस संग शेयर किया था सुसाइड प्लान, 51 की उम्र में फिल्मों से दूर आज भी है सिंगल

ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने के बाद इस एक्टर को मिली फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म. डिप्रेशन में आकर फैंस के साथ शेयर कर दिया था सुसाइड प्लान. 51 का होने के बाद आज भी नहीं शादीशुदा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बड़े फिल्मी घराने से जुड़ा है नाम, फिर भी नहीं हिट हो पाया करियर
नई दिल्ली:

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और सफल इस फिल्म प्रोडक्शन हाउस से जुड़े इस एक्टर ने उस वक्त लोगों को बड़ा धक्का पहुंचाया था, जब इसने अपने ही सुसाइड का प्लान एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर कर दिया था. हिंदी सिनेमा को शानदार फिल्म देने वाले इस डायरेक्टर के बेटे ने खुद अपनी मौत का प्लान बना लिया था. इसका कारण था लगातार फ्लॉप होती फिल्में. बतौर लीड एक्टर इस एक्टर की एक भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई. इसी के चलते यह एक्टर डिप्रेशन का शिकार हो गया और खुद को दुनिया से रुखसत करने की तैयारी करने लगा. फिलहाल यह एक्टर फिल्मी दुनिया से दूर है. आइए जानते हैं कौन है यह एक्टर.

ब्लॉकबस्टर फिल्म से किया था डेब्यू

इस एक्टर ने साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब तो शायद आप समझ ही गए होंगे कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. जी हां, उदय चोपड़ा. दिवंगत पॉपुलर डायरेक्टर यश चोपड़ा के छोटे बेटे हैं. उदय चोपड़ा फिल्म मोहब्बतें से लोगों को काफी पसंद आए थे. इसके बाद उदय को मेरे यार की शादी है, मुझसे दोस्ती करोगी और धूम फ्रेंचाइजी में देखा गया था. मोहब्बतें और धूम के अलावा उदय की एक भी फिल्म नहीं चली. मोहब्बतें को उदय के बड़े भाई आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.

Blast from past
byu/CharsiMunda99 inBollyBlindsNGossip


जब खुद कर लिया था अपनी मौत का बंदोबस्त

बता दें, उदय ने फ्लॉप होते करियर से तंग आकर डिप्रेशन में लिखा था, 'कुछ समय के लिए मैंने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है, मौत के करीब हूं, और सुसाइड के लिए यह सही ऑप्शन है, मैं बहुत जल्द ऐसा कर सकता हूं'. उदय के ट्वीट ने सिनेप्रेमियों और सेलेब्स के बीच हलचल मचा दी थी. लेकिन इस ट्वीट के एक घंटे बाद ही उदय ने इसे डिलीट कर दिया था. वहीं, एक्टर के एक और ट्वीट (2018) ने लोगों को चिंता में डाल दिया था, जिसमें एक्टर ने लिखा था, 'मैं चाहता हूं कि मुझे जलाया नहीं, बल्कि दफनाया जाए, मैं इस मिट्टी में घुल जाना चाहता हूं'. वहीं, द रोमांटिक डॉक्यू-सीरीज (2023) में उदय चोपड़ा अपने असफल फिल्म करियर के बारे में बता चुके हैं. उदय चोपड़ा का कुछ एक्ट्रेस के साथ नाम जरूर जुड़ा, लेकिन 51 उम्र में वह आज भी सिंगल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article