बॉलीवुड में हिट और भोजपुरी में फ्लॉप हुईं ये एक्ट्रेस, हुआ ऐसा हाल छोड़ दी एक्टिंग, तीन तो बन चुकी हैं सलमान खान की हीरोइन

Bollywood Actress Bhojpuri Movies: कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं जिनका बॉलीवुड में करियर जबरदस्त हिट के साथ शुरू हुए. लेकिन भोजपुरी फिल्मों में वो मुकाम हासिल नहीं हो सका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोजपुरी में फ्लॉप और बॉलीवुड में हिट रहीं ये अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

Bollywood Actress Bhojpuri Movies: साउथ इंडियन मूवीज में काम करने की तरह हिंदी फिल्मों के कुछ एक्टर एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्मों में भी काम करते रहे हैं. कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं जिनका बॉलीवुड में करियर जबरदस्त हिट के साथ शुरू हुए. लेकिन भोजपुरी फिल्मों में वो मुकाम हासिल नहीं हो सका. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से अपना बोरिया बिस्तर  समेटा और बॉलीवुड में ही वापसी कर ली. और, कुछ तो ऐसी हैं जो बॉलीवुड में भी लौट कर नहीं बल्कि एक्टिंग के करियर से ही तौबा कर ली. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं ऐसी एक्ट्रेस.

नगमा

सलमान खान के साथ फिल्म बागी से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नगमा तो आपको याद ही होंगी. जिनकी पहली ही फिल्म से लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. ये बात अलग है कि कुछ अच्छी फिल्में मिलने के बावजूद नगमा का करियर ज्यादा बुलंदियों पर नहीं पहुंचा. इसके बाद नगमा ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया. यहां उन्होंने दूल्हा मिलल दिलदार से डेब्यू किया. चंद और भोजपुरी फिल्में कीं. लेकिन वहां भी कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद नगमा ने खुद को राजनीति की ओर मोड़ लिया.

भूमिका चावला

भूमिका चावला भी सलमान खान के साथ तेरे नाम में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में दिल जीत लेने वाली उनकी मासूमियत दोबारा फिर काम नहीं आई. हिंदी फिल्मों में नाकाम होने के बाद भूमिका भोजपुरी फिल्म गंगोत्री में दिखीं. ये फिल्म फ्लॉप होने के बाद भूमिका अब साउथ की फिल्मों में ज्यादातर नजर आती हैं.

Advertisement

भाग्यश्री

भाग्यश्री की पहली फिल्म मैंने प्यार किया तो जबरदस्त हिट थी. लेकिन जो सितारा पहली फिल्म से चमका वो बाकी फिल्मों में मद्धम सा नजर आया. न सिर्फ हिंदी फिल्म बल्कि उनकी भोजपुरी फिल्म जनम जनम का साथ औऱ एगो चुम्मा दे द राजाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं किया.

Advertisement

रंभा

जल्लाद मूवी से डेब्यू करने वाली रंभा का बॉलीवुड में जबरदस्त बोलबाला था. इसके बाद वो भोजपुरी फिल्म बांके बिहारी एमएलए, राम बलराम और रसिक बलमा में भी दिखीं. लेकिन यहां वो बात नहीं बनी. अब रंभा न बॉलीवुड में नजर आती हैं और न ही भोजपुरी फिल्मों में.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें