शिल्पी राज और बलवीर सिंह के लेटेस्ट गाने में दुबई की सड़कों पर धूम मचाती दिखी माही, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचा व्यूज

भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव और मशहूर सिंगर शिल्पी राज जब भी एक साथ नजर आती हैं तो सामने बैठी ऑडियंस खुशी से झूम उठती है. नए एलबम में सिंगर बलवीर सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जुगलबंदी हमेशा से लोगों को खूब पसंद आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज हो गया है जो दुबई के सड़कों पर शूट हुआ है
नई दिल्ली:

भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव और मशहूर सिंगर शिल्पी राज जब भी एक साथ नजर आती हैं तो सामने बैठी ऑडियंस खुशी से झूम उठती है. नए एलबम में सिंगर बलवीर सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जुगलबंदी हमेशा से लोगों को खूब पसंद आई है. इनके गाने हमेशा से लोगों को एंटरटेन करते दिखे हैं. वही इस बार बलवीर सिंह ने भी इनका साथ निभाया है. हाल ही में माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज हुआ है इस गाने का नाम 'भेपर बारा जानी हेपर' रखा गया है. शिल्पी राज और बलवीर सिंह के इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपने को-स्टार गोल्डी जायसवाल के साथ मिलकर अपनी हसीन अदाओं का जादू चलाया है.

हर दूसरे मिनट इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. शिल्पी राज और बलवीर के इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है. विदेशी सरजमीं पर भोजपुरी तड़का लगता देख फैंस माही श्रीवास्तव के कायल हो चुके हैं. माही का ये गाना आप 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' पर सुन सकते. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ शिल्पी राज ने अपना हर दूसरा गाना दुबई में ही शूट किया हैं. माही श्रीवास्तव का देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.  माही श्रीवास्तव ने इस गाने में काले रंग लिबास पहना हुआ है. 

Advertisement

वैसे यह पहली दफा नहीं है जो शिल्पी राज का कोई गाना इतना जबर्दस्त तरीके से दर्शकों को पसंद आया हो. शिल्पी राज का हर दूसरा गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचाए नजर आता है. माही श्रीवास्तव के लगाए तड़के ने इस गाने को और भी ज्यादा हिट करवा दिया है. सिंगर शिल्पी राज और बलवीर सिंह के इस गाने के निर्माता रत्नाकर हैं, वही इसके  लिरिक्स मुन्ना मतलबी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. गाने को बेहद ही खूबसूरती के साथ निर्देशक भोजपुरी ने फिल्माया है. कोरियोग्राफी गोल्डी और बॉबी ने की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raid 2 Film पर Ritesh Deshmukh और Rajkumar Gupta से खास बातचीत। Ajay Devgn | Spotlight