मौसम की पहली बारिश में यूं एंजॉय करती दिखीं रानी चटर्जी, फैन्स बोले- बीमार हो जाओगी

Rain Dance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी मौसम की पहली बारिश एंजॉय करती दिख रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पहली बारिश का मजा ले  रही हैं. वीडियो में उनकी फैमिली के अन्य मेंबर्स भी दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Rain Dance Video: रानी चटर्जी पहली बारिश में एंजॉय करती दिखीं
नई दिल्ली:

चिलचिलाती धूप के बाद बरसात का मौसम बेहद राहत देने वाला होता है. मौसम की पहली बारिश तो अपने आप में बेहद खास है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी बरसात की पहली बारिश एंजॉय करती दिख रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहली बारिश का मजा ले रही हैं. वीडियो में उनकी फैमिली के अन्य मेंबर्स भी दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में उदित नारायण और अलका याग्निक का गाना टिप टिप बरसा पानी बज रहा है. इस वीडियो पर भोजपुरी सिनेमा की क्वीन को लेकर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कैप्शन दिया है, मॉनसून 2022. परिवार के साथ बारिश का मजा. यह वीडियो काफी पसंद की जा रही हैं. उनके फैंस ने इस वीडियो पर काफी सारे दिल के इमोजिस कमेंट बॉक्स में शेयर किए हैं. एक फैन ने लिखा, क्वीन. वहीं एक दूसरे फैन ने एडवाइज दिया है, बीमार हो जाओगी. 

Advertisement

बता दें कि रानी चटर्जी को ससुरा बड़े पैसा वाला, सीता, देवरा बड़ा सतावेला, और रानी नं. 786 जैसी भोजपूरी फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला में मनोज तिवारी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ants Smuggling: दुनिया में चींटियों की सबसे बड़ी तस्करी, 18 हजार रु की बिकती है एक चींटी | Kenya