भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के अंदाज के लाखों दीवाने हैं. फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली आम्रपाली अपने जबरदस्त डांस के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Top 5 Dance Video) अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. आइए भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे के ऐसे ही कुछ जबरदस्त वीडियो पर नजर डालते हैं.
इस डांस वीडियो में आम्रपाली फुल लेंथ ए लाइन फ्लोरल ड्रेस में कमाल का डांस करती दिख रही हैं, उनके एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं. टुनटुन यादव और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने 'बरतिया नाटिया आखिया मराता' पर वह जमकर झूमती दिख रही हैं. इस वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आए हैं.
आम्रपाली दुबे के देसी अंदाज का कोई जवाब नहीं है. देसी लुक में सिर पर साड़ी का पल्लू लिए पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करती आम्रपाली दुबे के एक्सप्रेशन्स भी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. भोजपुरी ही नहीं पंजाबी और अंग्रेजी गानों पर भी आम्रपाली कमाल का डांस करती हैं.
बादशाह और खेसारी लाल यादव के बेहद पॉपुलर सॉन्ग पानी-पानी पर आम्रपाली का ये डांस खूब पसंद किया गया था. फैंस को उनका लुक और एक्सप्रेशन्स भी बेहद पसंद आए.
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो से हमेशा धमाल मचाती हैं. वैशाली सामंत के सॉन्ग मेरा दादला पर आम्रपाली का ये डांस उनके फैंस के दिलों को चुरा ले गया. पिंक कलर के घाघरा चोली में आम्रपाली जिस तरह से लटके-झटके दे रही हैं, वो सच में बहुत ही अमेजिंग है.
कच्चा बादाम पर ढेरों सेलिब्रिटिज ने रील्स शेयर किए, लेकिन इस गाने पर आम्रपाली का अंदाज कुछ हटके दिखता है. साड़ी पहन कर कच्चा बादाम गाने पर बेहतरीन डांस करती आम्रपाली वीडियो के आखिर में इसे थोड़ा फनी ट्विस्ट देती हैं.