सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी द्वारा लगाए गए मतदाता सूची हेरफेर के आरोपों की जांच के लिए सुनवाई कर सकता है याचिका में मतदाता सूची में संशोधन रोकने और स्वतंत्र ऑडिट पूरा होने तक रोक लगाने का निर्देश मांगा गया है आरोपों के अनुसार बेंगलुरु सेंट्रल में 40,009 अवैध मतदाता और 10,452 डुप्लिकेट प्रविष्टियां पाई गई हैं