एशियन गेम्स 2018 ख़बरें
-
- Oct 05, 2023
Asian Games 2023 October 5 Highlights: एशियन गेम्स में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और कुल 86 मेडल हासिल करने में सफलता पाई है. भारत के खाते में अबतक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं.
-
- Oct 02, 2023
Asian Games 2023: भारतीय रोलर स्केटर्स (Indian roller skaters clinched two bronze medal) ने एशियाई खेलों में सोमवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरूष और महिला 3000 मीटर टीम रिले स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते
-
- Sep 12, 2018
- IANS
हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले नीरज एशियाई खेलों में जैवलिन थ्रो इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. इससे पहले गुरतेज सिंह ने 1982 के एशियाई खेलों में भारत के लिए इस इवेंट में कांस्य पदक जीता था.
-
- Mar 01, 2019
- NDTVSports
ध्यान दिला दें कि दिल्ली की पहलवान दिव्या काकरान ने महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को हराकर कांस्य पदक अपनी झोली में डाला था. इसी के बाद दिल्ली सरकार ने दिव्या काकरान को सम्मानित करने के लिए उन्हें सचिवालय में आमंत्रित किया था
-
- Sep 05, 2018
- IANS
एशियन गेम्स की सात स्पर्धाओं में कुल 6026 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करने वाली स्वप्ना के लिए हालांकि कुछ भी आसान नहीं रहा है. दोनों पैरों में छह-छह अंगुलियां होने के कारण उन्हें अलग परेशानी झेलनी पड़ी और फिर अपनी स्पर्धा से पहले उन्हें दांत में दर्द की शिकायत हुई. यही नहीं, ट्रेनिंग के दौरान उन्हें टखने में भी चोट लगी थी. इन सब मुश्किलों को लांघते हुए स्वप्ना ने अपने सपने को सच साबित किया है.
-
- Sep 04, 2018
- NDTVSports
जलपाईगुड़ी की रहने वाली स्वप्ना ने 6026 अंकों का बेस्ट स्कोर अर्जित करते हुए सात स्पर्धाओं वाले खेल हेप्टाथलान में स्वर्ण जीता था. स्वप्ना ने दांत के दर्द की परवाह किए बिना देश के लिए यह सोने का पदक जीता.
-
- Mar 01, 2019
- NDTVSports
Asia Games 2018: उम्मीद के मुताबिक समापन समारोह उद्घाटन समारोह जैसा भव्य नहीं था जिसमें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर बाइक स्टंट के साथ प्रवेश करते हुए सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन गाने, नृत्य और पटाखों के कारण इसमें मजे की कोई कमी नहीं थी. इस दौरान विडोडो का वीडियो संदेश भी दिखाया गया.
-
- Feb 17, 2019
Asian Games 2018:चीन हालांकि जकार्ता में एशियाई खेलों के पिछले संस्करणों के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाया. इंचियोन में चीन ने 151 स्वर्ण, 109 रजत और 85 कांस्य के साथ कुल 345 पदक जीते थे. ग्वांगझू में चीन ने अपनी मेजबानी में 199 स्वर्ण जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया लेकिन इस बार वह इसके करीब भी नहीं पहुंच सका. ग्वांगझू में चीन ने कुल 416 पदक जीते थे. एशियाई खेलों की शुरुआत 1951 में हुई थी
-
- Sep 01, 2018
- NDTVSports
पुरुष हॉकी में इस बार भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमें फाइनल में स्थान नहीं बना सकी थीं. सेमीफाइनल में भारत को मलेशिया से और पाकिस्तान को जापान से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के कारण दोनों टीमों कांस्य पदक के मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ उतरना पड़ा, जहां भारत ने बाजी मारी.
-
- Feb 16, 2019
Asian Games 2018: अमित पंघाल की जीत के साथ ही भारत ने एशियाई खेलों के करीब 67 साल में नया इतिहास रचते हुए अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. कुल मिलाकर यह भारत का 66वां पदक रहा. इससे पहले भारत ने साल 2010 में चीन के गुआंगझू में हुए संस्करण में सबसे ज्यादा 65 पदक जीते थे
-
- Aug 31, 2018
- NDTVSports
इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों में 36 साल बाद दूसरा स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं. भारत ने 1982 में नई दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. स्वर्ण से चूकने के कारण भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलिंपिक-2020 का टिकट भी गंवाना पड़ा.
-
- Aug 31, 2018
- NDTVSports
ओडिशा की इस एथलीट ने कहा, ‘इस साल अब कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं है और ओलिंपिक के लिए मेरे पास दो साल का समय है. ओलिंपिक से पहले अगले साल एशियाई चैम्पियनशिप में भी भाग लेना है. इन दो वर्षों में मैं पूरी जी-जान से अभ्यास करूंगी ताकि देश का नाम ओलिंपिक में भी ऊंचा कर सकूं.’
-
- Aug 31, 2018
Asian Games: स्वप्ना बर्मन जीत कई मायनों से खास है. पैरों के दोनों पंजों में छह उंगलियां होने के कारण लगातार आई दिक्कतें ही मानो काफी नहीं है. एक रिक्शा चालक की गरीब बेटी ने इस मुकाम तक कितना दर्द, पीड़ा व परेशानियां झेली होंगी, इसका अनुमान ज्यादातर लगा भी नहीं पाएंगे. जिस व्यक्ति पर गुजरती है, समझता वही है...
-
- Feb 17, 2019
- NDTVSports
एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) में 13वें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम का स्वर्ण जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. भारतीय महिला टीम को फाइनल में जापान के खिलाफ 1-2 से हारना पड़ा और उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. मुकाबले के 13वें दिन आज भारत दो रजत सहित छह पदक जीतने में सफल रहा. भारत ने इसमें से तीन पदक नौकायन में जीते.
-
- Aug 30, 2018
- NDTVSports
भारत को अब कांस्य पदक के लिए शनिवार को मैच खेलना पड़ेगा. इस हार के साथ ही भारत का टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए सीधा क्वालीफाई करने का सपना चूर-चूर हो गया. मैच में निर्धारित समय तक भारत और मलेशिया 2-2 की बराबरी पर रहे.
-
- Mar 01, 2019
- NDTVSports
Asian Das 2018:हिमा ने एशियाई खेलों में मंगलवार को चार गुणा 400 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया, एम.आर. पूरवाम्मा के साथ मिलकर रजत पदक जीता था, लेकिन इससे पहले 200 मीटर के सेमीफाइनल में हिमा फाउल कर बैठी थीं और रेस शुरू होने से पहले ही बाहर हो गई थीं. हिमा के बाहर जाने से पूरे देश को बड़ा झटका लगा था क्योंकि वह पदक की दावेदार के रूप में जकार्ता गई थी
-
- Nov 12, 2018
- NDTVSports
एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) के 12वें दिन गुरुवार को भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं.पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में जिन्सन जॉनसन ने स्वर्ण पदक जीता है. महिलाओं की चार गुणा 400 रिले रेस में भी भारत को स्वर्ण मिला.
-
- Sep 10, 2018
- NDTVSports
एशियन गेम्स 2018 के 11वें दिन बुधवार को भारत को अब तक एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ है. एथलेटिक्स की महिलाओं की 200 मीटर रेस में दुती चंद ने रजत पदक जीता जबकि टेबल टेनिस के मिश्रित युगल वर्ग में भारत के अचंत शरथ कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी से हार गई और उसे कांस्य से संतोष करना पड़ा.