भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप. (फाइल फोटो)
- कश्यप ने सेमीफाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो को हराया
- प्रणय ने वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को शिकस्त दी
- मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कैलिफोर्निया:
यूएस ओपन बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ियों की भिड़ंत होगी. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परुपल्ली कश्यप की भिड़ंत हमवतन एचएच प्रणय से होगी. अक्तूबर 2015 में पिंडली की चोट के कारण बीच मैच से हटने वाले कश्यप ने तब से अब तक 21 महीने में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. चोट से जूझने वाले प्रणय भी पिछले साल स्विस ओपन का खिताब जीतने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें :
गोपीचंद ने कहा, हम अभी भी बैडमिंटन में चीन से बहुत पीछे हैं, यह बताया कारण...
पीवी सिंधु की नौकरी को हरी झंडी, जल्द राजस्व प्रबंधन अधिकारी बनेंगीं
कश्यप ने हियो को हराया
कश्यप ने एक घंटे और छह मिनट तक चले सेमीफाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो को कड़े 15-21 21-15 21-16 से हराया, वहीं, प्रणय ने वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को सीधे गेम में 21-14 21-19 से शिकस्त दी. मौजूदा सत्र में यह दूसरी बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने होंगे.
वीडियो देखें : रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : श्रीकांत
अप्रैल में के श्रीकांत और बीसाई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. उस समय प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ल्यू चिंग याओ और यांग पो हान की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ 12-21 21-12 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें :
गोपीचंद ने कहा, हम अभी भी बैडमिंटन में चीन से बहुत पीछे हैं, यह बताया कारण...
पीवी सिंधु की नौकरी को हरी झंडी, जल्द राजस्व प्रबंधन अधिकारी बनेंगीं
कश्यप ने हियो को हराया
कश्यप ने एक घंटे और छह मिनट तक चले सेमीफाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो को कड़े 15-21 21-15 21-16 से हराया, वहीं, प्रणय ने वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को सीधे गेम में 21-14 21-19 से शिकस्त दी. मौजूदा सत्र में यह दूसरी बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने होंगे.
वीडियो देखें : रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : श्रीकांत
अप्रैल में के श्रीकांत और बीसाई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. उस समय प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ल्यू चिंग याओ और यांग पो हान की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ 12-21 21-12 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं