सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस का फाइल फोटो...
सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने चीन में चल रही गुआंगझोऊ इंटरनेशनल वूमन्स ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। सानिया-हिंगिस की टॉप सीड जोड़ी ने शिलिन ज़ु और ज़िआओडि यू की चीनी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में हरा दिया।
ढाई लाख डॉलर के हार्डकोर्ट टूर्नामेंट को जीतने में सानिया को क़रीब एक घंटे से भी कम वक्त लगा। 2 ग्रैंड स्लैम ख़िताब के साथ सानिया के लिए इस सीज़न का ये सातवां ख़िताब है।
सानिया और हिंगिस की जोड़ी का सिक्का चल निकला है। सानिया के इस सीज़न के ख़िताबों में हिंगिस का रोल बेहद अहम रहा है। सानिया ने इस साल 7 में से 6 ख़िताब मार्टिना हिंगिस के साथ जीता जबकि सिडनी में WTA का ख़िताब अमेरिका की बेथनी मैटिक सैंड्स के साथ जीत लिया।
सानिया कहती रही हैं कि ये साल उनके लिए शानदार साबित हुआ है। सानिया को इसी साल भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है।
ढाई लाख डॉलर के हार्डकोर्ट टूर्नामेंट को जीतने में सानिया को क़रीब एक घंटे से भी कम वक्त लगा। 2 ग्रैंड स्लैम ख़िताब के साथ सानिया के लिए इस सीज़न का ये सातवां ख़िताब है।
सानिया और हिंगिस की जोड़ी का सिक्का चल निकला है। सानिया के इस सीज़न के ख़िताबों में हिंगिस का रोल बेहद अहम रहा है। सानिया ने इस साल 7 में से 6 ख़िताब मार्टिना हिंगिस के साथ जीता जबकि सिडनी में WTA का ख़िताब अमेरिका की बेथनी मैटिक सैंड्स के साथ जीत लिया।
सानिया कहती रही हैं कि ये साल उनके लिए शानदार साबित हुआ है। सानिया को इसी साल भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, गुआंगझोऊ इंटरनेशनल वूमन्स ओपन, सानिया और मार्टिना की जीत, Sania Mirza, Martina Hingis, Guangzhou International Women's Open, Sania And Martina Wins