विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2017

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होने से बचे

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होने से बचे
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक
पेरिस: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बचे और रूस के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप मुकाबले में उन्होंने सर्बिया को 2-0 से बढत दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई ओपन से दूसरे ही दौर में बाहर हुए बारह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने दानिल मेदवेदेव को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया.

इससे पहले दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी विक्टर ट्रोइकी ने 52वीं रैंकिंग वाले कारेन काचानोव को 6-4, 6-7, 6-3, 1-6, 7-6 से हराकर सर्बिया को जीत के साथ शुरुआत दिलाई थी.

इस मुकाबले के विजेता का सामना क्वार्टर फाइनल में पांच बार के चैम्पियन स्पेन या क्रोएशिया से होगा. स्पेन टीम में 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल नहीं है जो ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल तक पहुंचे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविस कप 2017, नोवाक जोकोविक, Davis Cup 2017, Novac Djokovic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com