विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2017

एक वर्ष पहले हुए सड़क हादसे में पुलिस ने आरोपी बता खो-खो टीम के प्रबंधक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि मामला 31 जनवरी 2016 का है जब 13 वर्षीय कार्तिक बाबासाहेब हरदास की अस्पताल में मौत हो गई थी

एक वर्ष पहले हुए सड़क हादसे में पुलिस ने आरोपी बता खो-खो टीम के प्रबंधक को किया गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • खो-खो टीम के प्रबंधक को खिलाड़ी की मौत के लिए गिरफ्तार किया गया.
  • पुलिस ने कहा कि मामला 31 जनवरी 2016 का है
  • ठाणे के जीबी रोड पर हुआ था सड़क हादसा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ठाणे: महाराष्ट्र में अहमदनगर की खो खो टीम के एक प्रबंधक को ठाणे की कपूरवाडी पुलिस ने शुक्रवार को वर्ष 2016 में टीम के एक सदस्य की सड़क हादसे में मृत्यु के लिए जिम्मेदार होने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि मामला 31 जनवरी 2016 का है जब 13 वर्षीय कार्तिक बाबासाहेब हरदास की अस्पताल में मौत हो गई थी. ठाणे के जीबी रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार करने के दौरान उसे कुचल दिया था. पुलिस ने कहा कि ठाणे नगर निगम की ओर से आयोजित खो खो टूर्नामेंट आई टीम का हरदास हिस्सा था.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : चुनाव की ड्यूटी से वापस आ रहे दारोगा की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने कहा कि प्रबंधक सुमीत चव्हाण को जेबरा क्रॉसिंग से सड़क पार करनी चाहिए थी और अपनी देखरेख वाले छात्र की ठीक से देखभाल करनी चाहिए थी जो उसने नहीं की. इस वजह से दुर्घटना हुई और एक टीम सदस्य की मौत हुई. इसलिए प्रबंधक को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

VIDEO : बेंगलुरु की सड़कों के गड्ढों से हो चुके हैं कई हादसे​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com