प्रतीकात्मक चित्र
कुआलालम्पुर:
यदि ओलिंपिक एथलीट डोपिंग के ताजा आरोपों के दोषी पाए जाते हैं, तो आईओसी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। यह बात आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने कही है।
आरोपों में कहा गया है कि 2001 से 2012 तक ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप में एक तिहाई एंड्यूरेंस रेस उन खिलाड़ियों ने जीती है जिनके खून के नमूने संदिग्ध हैं।
गौरतलब है कि जर्मन प्रसारक एआरडी और ब्रिटेन के संडे टाइम्स अखबार ने कहा है कि उनके पास 5000 खिलाड़ियों के रक्त के 12000 नमूनों की जांच के आंकड़े हैं। ये आंकड़े अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के डाटाबेस से लीक हुए हैं। इस पर बाक ने कहा कि आरोपों की जांच करना विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी का काम है।
बाक ने कहा, 'यदि ओलिंपिक खेलों के नतीजों से जुड़े कोई मामले होंगे तो आईओसी कार्रवाई करेगी।'
रिपोर्ट में पाया गया कि ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में 800 मीटर से लेकर मैराथन तक 55 स्वर्ण समेत 146 पदक ऐसे खिलाड़ियों ने जीते हैं जिनके खून के नमूने संदिग्ध हैं। संडे टाइम्स ने कहा कि 2012 लंदन ओलिंपिक में 10 पदक संदिग्ध नतीजों वाले खिलाड़ियों ने जीते।
आरोपों में कहा गया है कि 2001 से 2012 तक ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप में एक तिहाई एंड्यूरेंस रेस उन खिलाड़ियों ने जीती है जिनके खून के नमूने संदिग्ध हैं।
गौरतलब है कि जर्मन प्रसारक एआरडी और ब्रिटेन के संडे टाइम्स अखबार ने कहा है कि उनके पास 5000 खिलाड़ियों के रक्त के 12000 नमूनों की जांच के आंकड़े हैं। ये आंकड़े अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के डाटाबेस से लीक हुए हैं। इस पर बाक ने कहा कि आरोपों की जांच करना विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी का काम है।
बाक ने कहा, 'यदि ओलिंपिक खेलों के नतीजों से जुड़े कोई मामले होंगे तो आईओसी कार्रवाई करेगी।'
रिपोर्ट में पाया गया कि ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में 800 मीटर से लेकर मैराथन तक 55 स्वर्ण समेत 146 पदक ऐसे खिलाड़ियों ने जीते हैं जिनके खून के नमूने संदिग्ध हैं। संडे टाइम्स ने कहा कि 2012 लंदन ओलिंपिक में 10 पदक संदिग्ध नतीजों वाले खिलाड़ियों ने जीते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईओसी, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी, डोपिंग, डोपिंग टेस्ट, ओलंपिक में डोपिंग, IOC, International Olympic Committee, Doping, Doping Test, Doping In Olympic, ओलिंपिक में डोपिंग