Coronavirus Live Tracker: भारत समेत दुनिया के किस-किस देश में कितने हैं कोरोनावायरस के मरीज़

Coronavirus Live Tracker: यहां आप दुनिया के उन सभी देशों के नाम पढ़ सकते हैं, जिनमें कोरोनावायरस के कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं.

Coronavirus Live Tracker: भारत समेत दुनिया के किस-किस देश में कितने हैं कोरोनावायरस के मरीज़

खास बातें

  • कोरोनावायरस का आतंक दुनियाभर में लगातार फैल रहा है...
  • भारत में कोरोनावायरस के अब तक 74 मरीज़ पाए गए हैं...
  • चीन में कोरोनावायरस से 3,000 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं...

कोरोनावायरस का आतंक समूची दुनिया में लगातार फैल रहा है, और नए-नए देशों में पैर पसारता जा रहा है. रोज़ाना नए-नए देशों से लोगों में कोरोनावायरस के टेस्ट पॉज़िटिव आने की ख़बरें मिल रही हैं. भारत में भी अब तक 81 लोगों को कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि चीन, दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान में हज़ारों लोगों के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है. चीन में तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस की चपेट में आकर 3,169 लोग मौत के शिकार भी हो चुके हैं. इटली में भी अब तक 1,016 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

कोरोनावायरस का डर इस कदर फैलता रहा है कि बाज़ारों से हैन्ड सैनिटाइज़र (disinfectant) और मास्क खत्म हो जाने की ख़बरें भी लगातार मिल रही हैं, और हर शख्स यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उनके मोहल्ले, इलाके, शहर या पूरे देश में कितने लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुका है. यहां आप दुनिया के उन सभी देशों के नाम पढ़ सकते हैं, जिनमें कोरोनावायरस के कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं. कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज़ों की पुष्ट तादाद और उसके शिकार होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बताने वाली यह सूची चैनलन्यूज़एशिया के आंकड़ों के आधार पर अपडेट की गई है.

देशकोरोनावायरस के पुष्ट मामले **मृत्युठीक हुए
चीन80,7933,16961,644
इटली15,1131,0161,045
ईरान10,0754292,959
दक्षिण कोरिया7,979660
स्पेन2,96884183
फ्रांस2,8766112
जर्मनी2,745625
संयुक्त राज्य अमेरिका1,663408
स्विटज़रलैंड85864
नॉर्वे70211
क्रूज़ शिप (डायमंड प्रिंसेस)69670
जापान67619118
स्वीडन62011
डेनमार्क61701
नीदरलैंड61450
यूनाइटेड किंगडम5901019
बेल्जियम39931
ऑस्ट्रिया36114
कतर26200
बहरीन195035
सिंगापुर187096
ऑस्ट्रेलिया168321
मलेशिया158026
कनाडा13818
हांगकांग13130
इस्राइल10904
फिनलैंड10901
आइसलैंड10301
ग्रीस9910
चेक गणराज्य9400
स्लोवेनिया8900
संयुक्त अरब अमीरात85017
कुवैत8002
इराक79815
पुर्तगाल7800
ब्राज़ील7700
भारत81210
थाईलैंड70134
सैन मरीनो6930
मिस्र67127
लेबनान6631
सऊदी अरब6201
फिलीपीन्स5252
ताइवान49117
पोलैन्ड4910
रोमानिया4806
वियतनाम44016
आयरलैंड4310
इंडोनेशिया3412
चिली3300
फिलस्तीन3100
अर्जेन्टीना3010
रूस2803
एस्टोनिया2700
पनामा2710
अल्जीरिया2620
लक्समबर्ग2600
ब्रूनेई2500
जॉर्जिया2500
क्रोएशिया2400
सर्बिया2400
अल्बानिया2310
बुल्गारिया2310
कोस्टा रिका2300
पेरू2200
क्रूज़ शिप (ग्रैंड प्रिंसेस)2100
पाकिस्तान2102
स्लोवाकिया2100
ओमान1809
इक्वाडोर1700
दक्षिण अफ्रीका1700
लातविया1601
हंगरी1600
ट्यूनीशिया1300
मैक्सिको1204
बेलारूस1203
अज़रबैजान1113
बोस्निया एवं हर्ज़ेगोविना1100
सेनेगल1001
साइप्रस1000
मकाऊ1000
कोलम्बिया900
माल्टा900
उत्तरी मकदूनिया900
मालदीव800
अफगानिस्तान700
मोरक्को610
आर्मेनिया600
मॉल्दोवा600
कम्बोडिया501
डॉमिनिकन रिपब्लिक500
फ्रेंच गुयाना500
न्यूज़ीलैंड500
पैराग्वे500
लीकटेन्सटीन400
श्रीलंका301
बांग्लादेश300
बोलीविया300
चैनल आईलैंड्स300
क्यूबा300
लिथुआनिया300
मार्टिनीक300
यूक्रेन300
बुरकिना फासो200
कैमरून200
फरोए आईलैंड्स200
घाना200
होन्डूरास200
जमैका200
नाइजीरिया200
सेंट मार्टिन200
गुयाना110
नेपाल101
एन्डोरा100
भूटान100
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो100
फ्रेंच पोलीनीशिया100
गैबॉन100
जिब्राल्टर100
आइवरी कोस्ट100
जोर्डन100
मोनाको100
मंगोलिया100
रीयूनियन आईलैंड100
सेंट बार्थेलेमी100
टोगो100
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो100
तुर्की100
वेटिकन सिटी100
** यह सूची चैनलन्यूज़एशिया के ग्राफिक के आधार पर 13 मार्च, 2020 को 1000 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://infographics.channelnewsasia.com/covid-19/map.html पर क्लिक करें...

वैसे, अब तक भारत सरकार ने भी देश में कोरोनावायरस के 74 मामलों की पुष्टि कर दी है. देश के कुल 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 57 भारतीय तथा 17 विदेशी नागरिकों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशकोरोनावायरस के पुष्ट मामले (भारतीय) *कोरोनावायरस के पुष्ट मामले (विदेशी) *ठीक हुए
दिल्ली600
हरियाणा0140
केरल1703
राजस्थान120
तेलंगाना100
उत्तर प्रदेश1010
लद्दाख300
तमिलनाडु100
जम्मू एवं कश्मीर100
पंजाब100
कर्नाटक400
महाराष्ट्र1100
आंध्र प्रदेश100
भारत में कुल मामले57173
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 13 मार्च, 2020 को 0935 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देखें VIDEO: कैसे बचें कोरोनावायरस से, कब तक ज़िन्दा रहता है वायरस, पाएं हर सवाल का जवाब