भारत के कोविड वेरिएंट पर वैक्‍सीन की प्रभावशीलता 'अनिश्चित' : WHO

डब्‍ल्‍यूएच ने कहा है कि कुछ स्‍टडीज के अनुसार, Pfizer और Moderna वैक्‍सीन का भारत के वैरिएंट्स पर असर काफी कम है.

भारत के कोविड वेरिएंट पर वैक्‍सीन की प्रभावशीलता 'अनिश्चित' : WHO

WHO के अनुसार, भारत में पाया गया कोविड वेरिएंट घातक और अधिक संक्रामक है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

भारत में पाया गया कोविड वेरिएंट घातक और अधिक संक्रामक है. यह बात विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी WHO ने देश के कोरोनावायरस हालात के वीकली अपडेट के दौरान कही. यह भी कहा गया है कि इन म्‍यूटेशन पर कोरोना वैक्‍सीन की प्रभावशीलता को लेकर फिलहाल निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. B.1.617 वेरिएंट भारत में सबसे पहले  अक्‍टूबर में मिला था और अब 44 देशों में यह मिल चुका है. इसकी संक्रमण दर काफी ऊंची है और एंटीबॉडी का असर इस पर काफी कम हैं. 

कोरोना संकटः भारत में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

WHO के अनुसार,  B.1.17 वेरिएंट ब्रिटेन में पाया गया था और भारत में कहर बरपा रहा B.1.617 के मामलों में हाल के सप्‍ताहों में कुछ कमी देखने में मिली है लेकिन अब B.1.617.1 और B.1.617.2 के रूप में दो और खतरनाक म्‍यूटेशंस सामने आ गए हैं. शुरुआती विश्‍लेषण बताते हैं कि B.1.617.1 और B.1.617.2 वेरिएंट ज्‍यादा तेजी से फैलते हैं. संगठन ने कहा है कि B.1.617 वेरिएंट पर वैक्‍सीन और दवाओं पर प्रभाव के बारे में अभी अनिश्चिततता की स्थिति हैं. डब्‍ल्‍यूएचओ  ने कहा है कि कुछ स्‍टडीज के अनुसार, Pfizer और Moderna वैक्‍सीन का भारत के वैरिएंट्स पर असर काफी कम है.

Corona Update: नहीं थम रही महामारी की रफ्तार, कोरोना के 72 प्रतिशत नये मामले 10 राज्यों से

दूसरी ओर, एक अमेरिकी विशेषज्ञ की राय है कि Pfizer, Moderna और Johnson and Johnson की वैक्‍सीन B.1.617 वेरिएंट पर काफी प्रभावी हैं.न्‍यूज एजेंसी पीआईआई ने डायरेक्‍टर ऑफ नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस प्रो. फ्रांसिस कोलिंस के हवाले से कहा, 'डेटा आ रहे हैं और यह काफी उत्‍साह बढ़ाने वाली बात है कि अमेरिका की ओर से मंजूरी प्राप्‍त Pfizer, Moderna और Johnson and Johnson वैक्‍सीन, B.1.617 वेरिएंट पर असरदार हैं.' अप्रैल में B.1.617.1 वेरिएंट के भारत में 21 फीसदी और वेरिएंट B.1.617.2 के 7 फीसदी मामले सामने आए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत