ICC Women's World Cup ख़बरें
-
- Mar 12, 2022
INDW vs WIW: भारत स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर अपना अभियान दोबारा पटरी पर लाया. इसमें झूलन को विकेट तो एक ही मिला, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया.
-
- Feb 26, 2022
Women World Cup: हरमनप्रीत चौथे वनडे में नहीं खेली थीं, तो दीप्ति को यह जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके बाद जब हरमनप्रीत पांचवें वनडे में लौटीं, तब भी दीप्ति ही नायब की भूमिका में रहीं. ऐसे में मीडिया का एक वर्ग हरमनप्रीत को लेकर सवाल खड़ा कर रहा था.
-
- Mar 11, 2020
न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 वनडे वर्ल्डकप (World Cup) के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन का आवंटन किया है. आईसीसी ने न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें 31 मैच खेले जाएंगे.
-
- Mar 08, 2020
India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इसका जश्न डांस करते हुए मनाया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मोली स्ट्रेनो जीत की खुशी में डांस करती हुई नजर आईं.ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इसका जश्न डांस करते हुए मनाया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मोली स्ट्रेनो जीत की खुशी में डांस करती हुई नजर आईं
-
- Mar 08, 2020
भारतीय टीम की हार के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का सपना भी टूट गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम टी 20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल जीतने का सपना पूरा नहीं कर सकी.
-
- Mar 08, 2020
Shafali verma: 16 साल की युवा शेफाली वर्मा (Shafali verma) अपने आंसू रोक नहीं पाई. हार के बाद साथी खिलाड़ी उन्हें दिलासा देती दिखीं. शेफाली ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया था लेकिन फाइनल में फ्लॉप हो गई, उन्होंने 5 पारियो में कुल 163 रन बनाए.
-
- Mar 08, 2020
एलिसा हिली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 12वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ एलिसा हिली टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन भी बनाने में सफल हो गई.एलिसा हिली टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने वाली 11वीं महिला बल्लेबाज हैं
-
- Mar 08, 2020
महिला टी-20 वर्ल्डकप फाइनल मैच से पहले एमसीजी पर हॉलीवुड गायिका कैटी पेरी ने परफॉर्म किया. गायिका कैटी पेरी ने अपने परफॉर्मेंस से समां बाध दिया.
-
- Mar 08, 2020
खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने वीडियो मैसेज कर फाइनल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी है. भारतीय टीम पहली बार महिला टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल खेल रही है.
-
- Mar 08, 2020
हिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मेलबर्न में होना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. पहली बार भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है
-
- Mar 08, 2020
महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है
-
- Mar 07, 2020
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनियल व्याट ने कहा है कि रविवार को जब उनकी टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी तो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को रोकने के लिए
-
- Mar 07, 2020
मेलबर्न में महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. फाइनल में पहली बार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की मां बेटी का मैच देखने पहुंचेगी स्टेडियम में
-
- Mar 05, 2020
वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व के फाइनल में जगह बना ली है।
-
- Mar 05, 2020
- Vishal Kumar
साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन बल्लेबाज लॉरा वॉलवार्ट ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को रोमांचक कर दिया था.लॉरा वॉलवार्ट ने 27 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली और काफी हद तक साउथ अफ्रीकी टीम को जीत द्वार तक ले जाने की कोशिश की.
-
- Mar 05, 2020
- Vishal Kumar
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगी. फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा.
-
- Mar 05, 2020
ग्रुप स्टेज में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर टॉप पर रहने के कारण भारतीय टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। अब 8 मार्च को मेलबर्न में भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।
-
- Feb 21, 2020
- NDTVSports
IND vs AUS Women’s World Cup T20I: पूनम यादव ने कोटे के 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को एकदम मैच से बाहर कर दिया. शिखा पांडे ने भी पूनम का अच्छा साथ दिया और 3 विकेट चटकाए. पूनम ने कंगारुओं की ऐसी कमर तोड़ी कि मेजबान टीम उबर ही नहीं सकी और 19.5 ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.