इंग्लैंड वस इंडिया 2018 ख़बरें
-
- Mar 01, 2019
साल 2018 में कोहली की रनों की बारिश पर गौर कर लीजिए. अभी तक कोहली 12 पारियों में बना चुके हैं 1,146 रन. और उनका औसत है 163.71
-
- Nov 03, 2018
- NDTVSports
रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी नाबाद पारी से बताया कि उन्हें दिया गया नाम हिटमैन क्यों उन पर पूरी तरह से सटीक बैठता है. वनडे इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. यह वो कारनामा है, जो बड़े-बड़े दिग्गज टेस्ट में भी नहीं कर सके
-
- Sep 14, 2018
- NDTVSports
दौरे के लिए इंग्लैंड रवाना होने के पहले शास्त्री ने बड़बोले बयान देते हुए कहा था कि मौजूदा भारतीय टीम पिछले 15 साल की बेस्ट टीम है. टीम इंडिया के बुरी तरह से सीरीज हारने के बाद शास्त्री का यह बयान ही उनके लिए भारी पड़ गया था. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने इस तरह की बयानबाजी के लिए शास्त्री को आड़े हाथ लिया था.
-
- Sep 14, 2018
- NDTVSports
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उसे (विराट) को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. हमने पहले दक्षिण अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में, ऐसे कुछ मौके आये जब उसके (विराट के) द्वारा सजाई गई फील्डिंग या समय पर गेंदबाजी में बदलाव से काफी बड़ा अंतर आ सकता था, लेकिन इसकी कमी दिखी.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत ने न केवल 114 रन की जबर्दस्त पारी खेली बल्कि छठे विकेट के लिए राहुल के साथ 204 रन की अहम साझेदारी भी निभाई. राहुल और पंत की जोड़ी जब तक क्रीज पर थी, भारत की मैच बचाने की उम्मीद जीवंत बनी हुई थीं.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
कहा जा सकता है कि कप्तान के तौर पर उनके 'प्रदर्शन' में अभी सुधार की काफी गुंजाइश है. कप्तानी के पैमाने पर कोहली के प्रदर्शन को औसत ही माना जा सकता है. बल्लेबाज के रूप में कोहली इंग्लैंड के 2014 दौरे के बुरे सपने से शानदार तरीके से उबरने में सफल रहे लेकिन उनकी कप्तानी में अब भी परिपक्व होने की जरूरत है.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
एंडरसन अब 564 विकेट के साथ मैक्ग्राथ को पीछे छोड़कर सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज बन गए हैं. वह सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अब मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) की स्पिन तिकड़ी से ही पीछे हैं.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
एलिस्टर कुक से पहले सात क्रिकेटर अपने आखिरी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं जिसमें भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के इयॉन रेडपाथ, जेसन गिलेस्पी, ग्रेग चैपल, जिम्बाब्वे के मरे गुडविन तथा न्यूजीलैंड के शेन बांड भी करियर के आखिरी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बनने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
राहुल का 149 रन का स्कोर किसी टेस्ट की चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इस मामले में महान ओपनर सुनील गावस्कर ही राहुल से आगे हैं. सनी ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में वर्ष 1979 में चौथी पारी में 221 रन बनाए थे. दिलीप वेंगसरकर इस मामले में तीसरे, विराट कोहली चौथे और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पांचवे स्थान पर हैं.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
एंडरसन और मैक्ग्राथ के बाद टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श (519), भारत के कपिल देव (434), एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड (433) और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) शामिल हैं.
-
- Sep 12, 2018
- NDTVSports
एक समय टीम इंडिया के पांच विकेट जब 121 के स्कोर पर गिर गए थे तो लगा कि हार में महज कुछ ही देर बाकी है लेकिन इसके बाद राहुल ने पंत को साथ लेकर ऐसी साझेदारी की कि इंग्लैंड के टीम के होश उड़ गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने न केवल शतक पूरे किए बल्कि छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी भी कर डाली.
-
- Sep 11, 2018
- NDTVSports
केएल राहुल और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में 118 रन की हार का सामना करना पड़ा. मैच में भारतीय टीम के समक्ष जीत के लिए 464 रन का भारीभरकम लक्ष्य था लेकिन आज पांचवें दिन, आखिरी सेशन में भारत की दूसरी पारी 94.3 ओवर में 345 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली.
-
- Sep 11, 2018
- NDTVSports
कुक ने कल भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में शतक जमाया और अपना नाम उन खास बल्लेबाजों के क्लब में शामिल कर लिया जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतक बनाया है. कुक ने अपने करियर का आगाज भारत के खिलाफ ही वर्ष 2006 में नागपुर में किया था और वे इसमें शतक लगाने में सफल रहे थे.
-
- Sep 10, 2018
- NDTVSports
अपने रनों के अलावा हनुमा ने जिस चीज को लेकर हर किसी पर असर छोड़ा, वह है टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनकी अप्रोच. टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी तकनीक रखने वाले हनुमा ने हर गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेला और जेम्स एंडरसन व स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बॉलरों का पूरे विश्वास के साथ सामना किया.
-
- Sep 11, 2018
- NDTVSports
IndvsEng, 5htTest, 4th day: कुक और रूट का रौद्र रूप दूसरे सेशन में भी जारी रहा. और इसी दौरान कुक (147) और कप्तान जोए रूट (125) की दमदार परियों से चायकाल तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 364 रन बनाए. इससे टी सेशन तक इंग्लैंड की बढ़त 404 रन की थी. चायकाल के समय हरफनमौला बेन स्टोक्स 13 और सैम कुरेन 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पहले सत्र में एक भी विकेट ना खाने वाली मेजबान टीम ने इस सत्र में कुल चार विकेट खोए
-
- Sep 10, 2018
- NDTVSports
रवींद्र जडेजा ने नाबाद 86 रन की यह पारी ऐसे समय खेली जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ 32 रन जोड़े और टीम को 292 के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया.
-
- Sep 10, 2018
- NDTVSports
भारतीय टीम चार टेस्ट के बाद सीरीज में 1-3 से पिछड़ रही है और इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवा चुकी है. पांचवें टेस्ट का परिणाम जो भी हो, टीम इंडिया का सीरीज हारना तय है. भारतीय टीम एजबेस्टन में हुआ पहला टेस्ट 31 रन से हारा था जबकि लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट में उसे एक पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
-
- Sep 10, 2018
- NDTVSports
एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एक समय ऐसा माना जा रहा था कि 33 वर्षीय कुक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. सचिन ने 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं .