विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

विलियम्स बहनों ने चौथा स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास

वीनस और सेरेना विलियम्स महिला युगल का खिताब जीतकर ओलिंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: वीनस और सेरेना विलियम्स महिला युगल का खिताब जीतकर ओलिंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

वीनस और सेरेना ने महिला युगल के फाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया हालवाचकोवा और लूसी हरडेस्का को 6-4, 6-4 से हराकर चौथा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

विलियमस बहनों ने इससे पहले सिडनी ओलिंपिक 2000 और बीजिंग 2008 में महिला युगला का स्वर्ण पदक जीता था।

वीनस ने इसके अलावा सिडनी में एकल का स्वर्ण पदक हासिल किया था जबकि उनकी छोटी बहन सेरेना ने शनिवार को रूस की मारिया शारापोवा को हराकर महिला एकल में सोने का तमगा अपने नाम किया था।

वीनस और सेरेना इसके साथ ही तीन अलग-अलग ओलिंपिक में पदक जीतकर स्पेन की कोचिंता मार्तिनेज के क्लब में शामिल हो गई हैं। मार्तिनेज ने 1992 और 2004 में रजत और 1996 में कांस्य पदक जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विलियम्स बहन, William Sisters, स्वर्ण, Gold, London Olympics, लंदन ओलिंपिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com