विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

WBO एशिया टाइटल फाइट : विजेंदर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को दिया न्योता

WBO एशिया टाइटल फाइट : विजेंदर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को दिया न्योता
विजेंदर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को WBO एशिया टाइटल फाइट देखने के लिए न्योता दिया है। 11 जून को होने वाली इस फाइट के लिए बॉक्सर विजेंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित कर चुके हैं।

मुकाबला देखेंगे खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विजेंदर ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने मुझे लगातार चार मैच जीतने पर बधाई दी है और देश में होने वाले मेरे पहले मुकाबले को देखने आने का भरोसा दिया है। मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री मेरे प्रो-बॉक्सिंग करियर को लेकर सकारात्मक सोच रखते हैं।' उन्होंने कहा कि 'मैंने 11 जून को होने वाले मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री को बुलाया है और उन्होंने उससे पहले 30 अप्रैल और 13 मई को होने वाले मेरे मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं।'

विजेंदर मैनचेस्टर में मुकाबले के लिए तैयार होने के लिए जल्दी ही रवाना होंगे। हालांकि भारतीय बॉक्सर पिछले 6 महीने से इंग्लैंड में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें अब भी वहां के ठंडे मौसम में अपने आपको ढालने में तकलीफ हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉक्सर विजेंदर, WBO एशिया टाइटल फाइट, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, आमंत्रित किया, Boxer Vijender, WBO Asia Title Fight, Manoharlal Khattar, Invited
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com