भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल. (फाइल फोटो)
- मकाऊ ओपन के फाइनल में पहुंचे सौरव घोषाल
- सेमीफाइनल में जर्मनी के सिमोन रोस्नर को दी शिकस्त
- फाइनल में उनकी भिड़ंत मिस्र के मोहम्मद अबोलघर से होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मकाऊ:
भारत के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मकाऊ ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. राष्ट्रीय चैंपियन और चौथे वरीय ने सेमीफाइनल में जर्मनी के सिमोन रोस्नर को पांच गेम में 11-5, 5-11, 11-6, 11-13,11-4 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें :जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल नेशनल स्क्वैश चैंपियन बने
VIDEO:स्क्वैश में इतिहास रचने वाली चिनप्पा−पल्लीकल से बातचीत
खिताब के लिए मोहम्मद अबोलघर से भिड़ेंगे
यह भारतीय खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में 28वें, जबकि जर्मनी का खिलाड़ी 11वीं रैंकिंग पर काबिज है. अब खिताब के लिए उनकी भिड़ंत दूसरे वरीय मिस्र के मोहम्मद अबोलघर से होगी.
यह भी पढ़ें :जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल नेशनल स्क्वैश चैंपियन बने
VIDEO:स्क्वैश में इतिहास रचने वाली चिनप्पा−पल्लीकल से बातचीत
खिताब के लिए मोहम्मद अबोलघर से भिड़ेंगे
यह भारतीय खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में 28वें, जबकि जर्मनी का खिलाड़ी 11वीं रैंकिंग पर काबिज है. अब खिताब के लिए उनकी भिड़ंत दूसरे वरीय मिस्र के मोहम्मद अबोलघर से होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं