पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन श्रीराम बालाजी ने शनिवा को फाइनल में स्विट्जरलैंड के जोस इस्पासानडिन को सीधे सेटों में हराकर आईटीएफ फ्यूचर टेनिस चैम्पियनशिप का एकल खिताब अपने नाम किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन श्रीराम बालाजी ने शनिवा को फाइनल में स्विट्जरलैंड के जोस इस्पासानडिन को सीधे सेटों में हराकर आईटीएफ फ्यूचर टेनिस चैम्पियनशिप का एकल खिताब अपने नाम किया।
श्रीराम ने एमसीसी कोर्ट पर फाइनल मुकाबले में जोस को 6.3 , 6.4 से परास्त किया। श्रीराम को इस ट्राफी से 65,000 (1300 डॉलर) और जोस को 45,000 (900 डॉलर) की ईनामी राशि मिली।
श्रीराम ने एमसीसी कोर्ट पर फाइनल मुकाबले में जोस को 6.3 , 6.4 से परास्त किया। श्रीराम को इस ट्राफी से 65,000 (1300 डॉलर) और जोस को 45,000 (900 डॉलर) की ईनामी राशि मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं