अमेरिका की छठी वरीय सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक महिला एकल फाइनल में पोलैंड की तीसरी वरीय एग्निेस्का रादवांस्का को 6-1, 5-7, 6-2 से हराकर अपना पांचवां विम्बलडन खिताब हासिल किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
अमेरिका की छठी वरीय सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक महिला एकल फाइनल में पोलैंड की तीसरी वरीय एग्निेस्का रादवांस्का को 6-1, 5-7, 6-2 से हराकर अपना पांचवां विम्बलडन खिताब हासिल किया।
यह सेरेना का 14वां ग्रैंडस्लैम एकल खिताब था और इससे उन्हें 17.8 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली। वह 1990 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद 30 वर्ष से ज्यादा की उम्र में विम्बलडन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। सेमीफाइनल में सेरेना से हारने वाली विक्टोरिया अजारेंका अब विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लेगी।
सेरेना ने इस जीत से अपनी बहन वीनस विलियम्स के ऑल इंग्लैंड क्लब में पांच खिताबों की बराबरी कर ली और 2010 में अपनी पिछली विम्बलडन खिताबी जीत के बाद पहले बड़े टूर्नामेंट की ट्राफी हासिल की।
सेरेना को सेंटर कोर्ट पर हुए इस मुकाबले में शुरू में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उसने अपने ताकतवर ग्राउंड स्ट्रोक्स से पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही रादवांस्का के खिलाफ पहले पांच गेम अपने नाम कर सेट जीत लिया।
रादवांस्का सांस की समस्या के कारण दूसरे सेट के दौरान खांसती दिखी। वह पिछले कुछ दिनों इस समस्या से जूझ रही है जिससे उसने युगल स्पर्धा से भी नाम वापस ले लिया था और मैच से पहले मीडिया से बात करने से भी मना कर दिया था।
यह सेरेना का 14वां ग्रैंडस्लैम एकल खिताब था और इससे उन्हें 17.8 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली। वह 1990 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद 30 वर्ष से ज्यादा की उम्र में विम्बलडन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। सेमीफाइनल में सेरेना से हारने वाली विक्टोरिया अजारेंका अब विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लेगी।
सेरेना ने इस जीत से अपनी बहन वीनस विलियम्स के ऑल इंग्लैंड क्लब में पांच खिताबों की बराबरी कर ली और 2010 में अपनी पिछली विम्बलडन खिताबी जीत के बाद पहले बड़े टूर्नामेंट की ट्राफी हासिल की।
सेरेना को सेंटर कोर्ट पर हुए इस मुकाबले में शुरू में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उसने अपने ताकतवर ग्राउंड स्ट्रोक्स से पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही रादवांस्का के खिलाफ पहले पांच गेम अपने नाम कर सेट जीत लिया।
रादवांस्का सांस की समस्या के कारण दूसरे सेट के दौरान खांसती दिखी। वह पिछले कुछ दिनों इस समस्या से जूझ रही है जिससे उसने युगल स्पर्धा से भी नाम वापस ले लिया था और मैच से पहले मीडिया से बात करने से भी मना कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं