भारतीय सानिया मिर्जा और ऑस्ट्रेलियाई अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी एस्टोरिल ओपन टूर्नामेंट की महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गई है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                एस्टोरिल (पुर्तगाल): 
                                        भारत की सर्वोच्च वरीयताप्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी पुर्तगाल में जारी एस्टोरिल ओपन टूर्नामेंट की महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गई है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा और गालिना वोस्कोबोएवा की तीसरी वरीय जोड़ी ने सानिया और रोडियोनोवा की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी।
कुल 2,00,000 डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और रोडियोनोवा की जोड़ी ने मॉल्टन लेवी और लिंड्से ली वाटर्स की अमेरिकी जोड़ी को 6-0, 6-4 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि रोडियोनोवा वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में एकल स्पर्धा के फाइनल में सानिया को हराया था।
                                                                        
                                    
                                महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा और गालिना वोस्कोबोएवा की तीसरी वरीय जोड़ी ने सानिया और रोडियोनोवा की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी।
कुल 2,00,000 डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और रोडियोनोवा की जोड़ी ने मॉल्टन लेवी और लिंड्से ली वाटर्स की अमेरिकी जोड़ी को 6-0, 6-4 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि रोडियोनोवा वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में एकल स्पर्धा के फाइनल में सानिया को हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        सानिया मिर्जा, अनास्तासिया रोडियोनोवा, एस्टोरिल ओपन, Estoril Open, Sania Mirza, Anastasia Rodionova, सेमीफाइनल में सानिया-रोडियोनोवा हारीं, Sania-Rodionova Defeated In Semis