सानिया-बेथानी की भारतीय अमेरिकी जोड़ी ने शूको आयोमा तथा लीगा डेकमेइजेरे की जोड़ी को रोम मास्टर्स के पहले दौर में मंगलवार को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया। यह मैच 58 मिनट चला।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                रोम: 
                                        रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा तथा बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई।
सानिया-बेथानी की भारतीय अमेरिकी जोड़ी ने शूको आयोमा तथा लीगा डेकमेइजेरे की जोड़ी को रोम मास्टर्स के पहले दौर में मंगलवार को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया। यह मैच 58 मिनट चला।
सानिया बेथानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस को मैच में पांच बार तोड़ा। दूसरे दौर में उनका मुकाबला फ्रैंसेस्का सीआवोन एवं समांथा स्टोसुर की गैर वरीय जोड़ी से होगा।
भारत के पुरुष टेनिस स्टार लिएंडर पेस भी ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर के साथ अपना पुरुष युगल मुकाबला सैंटियागो गोंजालेज तथा स्कॉट लिप्सकी की मेक्सिकन-अमेकिन जोड़ी के खिलाफ खेलेंगे।
                                                                        
                                    
                                सानिया-बेथानी की भारतीय अमेरिकी जोड़ी ने शूको आयोमा तथा लीगा डेकमेइजेरे की जोड़ी को रोम मास्टर्स के पहले दौर में मंगलवार को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया। यह मैच 58 मिनट चला।
सानिया बेथानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस को मैच में पांच बार तोड़ा। दूसरे दौर में उनका मुकाबला फ्रैंसेस्का सीआवोन एवं समांथा स्टोसुर की गैर वरीय जोड़ी से होगा।
भारत के पुरुष टेनिस स्टार लिएंडर पेस भी ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर के साथ अपना पुरुष युगल मुकाबला सैंटियागो गोंजालेज तथा स्कॉट लिप्सकी की मेक्सिकन-अमेकिन जोड़ी के खिलाफ खेलेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं