विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

सानिया रैंकिंग में शीर्ष 200 से बाहर होने की कगार पर

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की विश्व रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है और अब ताजा रैंकिंग में वह 11 पायदान खिसककर 191वें स्थान पर आ गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की विश्व रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है और अब ताजा रैंकिंग में वह 11 पायदान खिसककर 191वें स्थान पर आ गई हैं।

सानिया पिछले सप्ताह डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 180वें स्थान पर थीं। इस सप्ताह वह 191वें स्थान पर हैं। युगल रैंकिंग में भी वह आठवें से नौवें स्थान पर खिसक गई हैं। एटीपी एकल रैंकिंग में भारत के सोमदेव देवबर्मन 235वें स्थान पर बने हुए हैं।

युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस (सातवें), महेश भूपति (15वें) और रोहन बोपन्ना (12वें) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका पहले और रूस की मारिया शारापोवा दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि चेक गणराज्य की पेत्रा क्वित्रोवा एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गईं। वहीं पोलैंड की एग्नेयिज्का रेडवांकोवस्का एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।

एटीपी एकल रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले, स्पेन के रफेल नडाल दूसरे और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranking Of Sania Mirza, Sania Mirza, सानिया मिर्जा, सानिया मिर्जा की रैंकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com