विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2011

तेज गेंदबाजों को मदद कर रहा है नया नियम : विनय कुमार

तेज गेंदबाज विनय कुमार ने कहा कि वनडे मैच की एक पारी में दो नई गेंद का उपयोग करने के नियम तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली: तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने कहा कि आईसीसी का वनडे मैच की एक पारी में दो नई गेंद का उपयोग करने के नियम तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद हैं, क्योंकि इससे गेंद को अधिक स्विंग कराने में मदद मिल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान शृंखला में यह नियम लागू किया गया है। विनयकुमार ने तीसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं (दिल्ली में) अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। शुरू में सफेद गेंद अधिक स्विंग नहीं करती, लेकिन दो गेंद का उपयोग गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार है। फिरोजशाह कोटला में 30 रन देकर चार विकेट लेने वाले विनयकुमार ने कहा, पहले गेंद ज्यादा से ज्यादा पांच या छह ओवर स्विंग करती थी, लेकिन अब वह 10-12 ओवर तक स्विंग करती है। यह (दो नई गेंद का नियम) गेंदबाजों के लिए अच्छा है। दिल्ली में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के बावजूद विनय कुमार को मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया और उनकी जगह विराट कोहली इस पुरस्कार के लिए चुने गए, जिन्होंने 98 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए। विनय कुमार ने इस बारे में कहा, विराट ने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया। यह बेहतरीन पारी थी। मेरे लिए टीम की जीत सबसे बड़ा इनाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोहाली की पिच से भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। कर्नाटक के इस गेंदबाज ने कहा, इतिहास बताता है कि मोहाली का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। उम्मीद है कि हमें यहां अच्छी स्विंग मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर विनय कुमार, टीम इंडिया, तेज गेंदबाज, नया नियम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com