विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

कतर ओपन : चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने जीता खिताब

कतर ओपन : चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने जीता खिताब
कैरोलिना प्लिसकोवा (फाइल फोटो)
दोहा: चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा के लिए यह साल लाभकारी साबित हो रहा है. उन्होंने कतर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्लिस्कोवा ने टूर्नामेंट के फाइनल में कैरोलिन वोजनियाकी को मात देकर इस साल की अपनी दूसरी खिताबी जीत हासिल की.

चेक गणराज्य की प्लिसकोवा ने वोजनियाकी को एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3 6-4 से मात देकर कतर ओपन खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पहले जनवरी में प्लीस्कोवा ने ब्रिस्बेन में खिताबी जीत हासिल की थी.

अपनी जीत के बाद विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त 23 वर्षीया प्लिसकोवा ने कहा, "मेरे लिए यह सप्ताह असाधारण था. इस तरह की परेशानियों में खेल पाना आसान नहीं था."

प्लिसकोवा ने कहा, "मेरे लिए इस साल की शुरुआत बेहद अच्छी रही है. पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचना मेरे लिए सबसे शानदार परिणाम था. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था."


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैरोलिना प्लिसकोवा, Karolina Pliskova, कतर ओपन, टेनिस न्यूज, Tennis News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com