
भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम
खास बातें
- पीएम ने ट्वीट किया, 'मेरीकॉम भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है'
- उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को फाइनल में 5-0 से दी शिकस्त
- भारत ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण सहित कुल 7 पदक जीते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को वियतनाम में एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पांचवां स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'एएसबीसी एशियाई परिसंघ की महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेरीकॉम को बधाई. एमसी मेरीकॉम भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है.'
यह भी पढ़ें : बॉक्सिंग: एमसी मेरीकॉम ने एशियाई चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदकCongratulations Mary Kom for clinching the gold at the ASBC Asian Confederation Women’s Boxing Championships. India is elated at your accomplishment. @MangteC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
उत्तर कोरिया की किम हयांग मि के खिलाफ फाइनल में पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक कांस्य पदकधारी मेरीकॉम ने 5-0 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वर्ष 2014 एशियाई खेलों के बाद मेरीकॉम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है.
VIDEO : 'भारत में और भी हैं मेरीकॉम'
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया, 'कितना शानदार प्रदर्शन और क्या वापसी. बधाई हो मेरीकॉम एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 5वां स्वर्ण पदक जीतने के लिए. तिरंगा हमेशा ऊंचा रखो, चैंपियन.' भारत ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.What a heroic performance & what a comeback! CONGRATS @MangteC for FIFTH Gold in #AsianBoxingChampionships! Keep the tricolor flying high, champion! pic.twitter.com/WDV4FEyKwe
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 8, 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com