पहली बार चैंपियन्स लीग में विजेता बनी मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत का श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
पहली बार चैंपियन्स लीग में विजेता बनी मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत का श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया है। चोट की वजह से सचिन चैंपियंस लीग से बाहर हुए लेकिन मुंबई के हर मैच में वो टीम की हौसलाअफ़जाई करते नजर आए। चैंपियंस लीग फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हरभजन सिंह का मानना है कि टीम के लिए सचिन का ड्रेसिंग रूम में मौज़ूद रहना ही काफी था। भज्जी के मुताबिक सचिन हर तरह से टीम के लिए रोल मॉडल हैं और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को पूरा सहयोग दिया। टीम के ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन का भी कहना है कि सचिन के पास खिलाड़ियों को प्रेरित करने का लाजवाब हुनर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस, जीत, चैंपियंस लीग