विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2011

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मैरीकाम ने जीता स्वर्ण पदक

मणिपुर की मैरीकाम ने तात्या टोपे स्टेडियम में फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में हरियाणा की मुक्केबाज पिंकी को मात दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने 12वीं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को भोपाल में 51 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में पिंकी जंगरा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मणिपुर की मैरीकाम ने तात्या टोपे स्टेडियम में फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में हरियाणा की मुक्केबाज पिंकी को मात दी। इस जीत के साथ मैरीकाम ने वर्ष 2009 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पिंकी के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। पहला राउंड 1-1 से बराबर रहने के बाद मैरीकाम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा और तीसरा राउंड क्रमश: 3-2 और 4-3 से जीता। अंतिम दौर में भी मणिपुर की इस मुक्केबाज का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा। मैरीकाम ने फाइनल बाउट कुल 13-9 के स्कोर से जीती। उधर, युवा विश्व चैंपियन मणिपुर की सरजूबाला देवी ने लाइट फ्लाईवेट वर्ग में राष्ट्रीय खिताब जीता। फीदरवेट वर्ग में असम की पविलाओ बासुमातरी को मंदाकिनी चान के हाथों हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। लाइटवेट वर्ग में हरियाणा की नीतू चाहल ने स्वर्ण पदक जीता जबकि मिडलवेट वर्ग का खिताब दिल्ली की कविता गोयत के नाम रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैरीकॉम, स्वर्ण पदक, Marrycom. Gold
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com