महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने सैंटियागो गोंजालेस और क्रिस्टोफर कास को हराकर एटीपी मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मैड्रिड: 
                                        महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने सैंटियागो गोंजालेस और क्रिस्टोफर कास को हराकर एटीपी मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और तीन मिनट तक चले मुकाबले में मैक्सिको और जर्मन खिलाड़ी की जोड़ी पर 6.1, 7.6 से जीत दर्ज की। इस बीच लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टीपानेक का सामना दूसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत और गाएल मोंफिल्स से होगा।
                                                                        
                                    
                                सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और तीन मिनट तक चले मुकाबले में मैक्सिको और जर्मन खिलाड़ी की जोड़ी पर 6.1, 7.6 से जीत दर्ज की। इस बीच लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टीपानेक का सामना दूसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत और गाएल मोंफिल्स से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं