लंदन ओलिंपिक में भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र कुमार देर रात हुए मुकाबले में हार गए। इससे भारत की एक और पदक की उम्मीद को झटका लगा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
लंदन ओलिंपिक में भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र कुमार देर रात हुए मुकाबले में हार गए। इससे भारत की एक और पदक की उम्मीद को झटका लगा है।
विजेंद्र को क्वॉर्टरफ़ाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के अब्बोस अतोव ने 17−13 से हराया। अतोव को विजेंद्र ने दो साल पहले एशियन गेम्स में हराया था लेकिन इस बार वो जीत को दोहरा नहीं सके।
बीजिंग ओलिंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले विजेंद्र और उज़बेग मुक्केबाज़ पहले राउंड में 3−3 की बराबरी पर रहे लेकिन दूसरे राउंड में अतोव ने 5−7 से बढ़त हासिल की। विजेंद्र ने तीसरे राउंड में बढ़त कम करने की कोशिश की लेकिन तीसरा राउंड भी अतोव के नाम रहा।
विजेंद्र को क्वॉर्टरफ़ाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के अब्बोस अतोव ने 17−13 से हराया। अतोव को विजेंद्र ने दो साल पहले एशियन गेम्स में हराया था लेकिन इस बार वो जीत को दोहरा नहीं सके।
बीजिंग ओलिंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले विजेंद्र और उज़बेग मुक्केबाज़ पहले राउंड में 3−3 की बराबरी पर रहे लेकिन दूसरे राउंड में अतोव ने 5−7 से बढ़त हासिल की। विजेंद्र ने तीसरे राउंड में बढ़त कम करने की कोशिश की लेकिन तीसरा राउंड भी अतोव के नाम रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं