विराट कोहली ने घरेलू पिचों पर स्पिन को ताकत करार देते हुए कहा कि टीम दूसरे वनडे में भी विरोधी टीम की इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू पिचों पर स्पिन को अपनी सबसे बड़ी ताकत करार देते हुए कहा कि टीम दूसरे वनडे में भी विरोधी टीम की इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, हम इसे (स्पिन आक्रमण) ताकत के रूप में देख रहे हैं और हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। हमारे स्पिनर यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें खेलना वास्तव में बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, इंग्लैंड पहले मैच में स्पिनरों के सामने जूझता रहा और विशेषकर इस तरह के विकेट पर हम बीच के ओवरों में उसकी इस कमजोरी को अपने निशाने पर रखेंगे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में रविंदर जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को खेलने में काफी परेशानी हुई थी। इन दोनों ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को 174 रन पर ढेर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिरोजशाह कोटला की पिच के बारे में कोहली ने कहा कि इसकी प्रकृति में बहुत बदलाव नहीं आया है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि कल मैच में इसमें थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, यह पिच हमेशा धीमी रही है और इसमें खास उछाल नहीं रहता। इसमें हालांकि अब थोड़ा सुधार हुआ है। भले ही अब भी इसमें अधिक उछाल नहीं होगा, लेकिन पहले से यह बेहतर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, विराट कोहली, इंग्लैंड, दूसरा वनडे