के श्रीकांत ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के राउंड रोबिन लीग के तहत दिन के चौथे मैच में हैदराबाद हॉटशॉट्स के अजय जयराम को हराकर अपनी टीम अवध वॉरियर्स को 2-2 की बराबरी दिला दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
के श्रीकांत ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के राउंड रोबिन लीग के तहत दिन के चौथे मैच में हैदराबाद हॉटशॉट्स के अजय जयराम को हराकर अपनी टीम अवध वॉरियर्स को 2-2 की बराबरी दिला दी है।
शुरुआती पुरुष एकल और महिला एकल मैच हारने के बाद वॉरियर्स 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन मथायस बोए और मार्किस किडो की पुरुष युगल जोड़ी ने उसे पहली जीत दिलाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया था।
अब श्रीकांत ने अपने उम्दा प्रदर्शन की बदौलत वॉरियर्स को बराबरी पर ला दिया है। श्रीकांत ने दिन के दूसरे पुरुष एकल मैच में अजय जयराम को 21-17, 21-19 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला।
दिन के पहले पुरुष एकल मैच में हॉटशॉट्स के एस थानोंगसाक ने वॉरियर्स गुरुसाई दत्त को हराया था। थानोंगसाक ने यह मैच 15-21, 21-14, 11-9 से जीता। यह मैच लगभग एक घंटे चला।
इसके बाद सायना नेहवाल ने महिला एकल मैच में वॉरियर्स की आयकन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 21-19, 21-8 से हराया। यह मैच 38 मिनट चला। दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। दर्शकों को इस मैच का खासा इंतजार था और इन दोनों ने किसी को निराश नहीं किया।
शुरुआती पुरुष एकल और महिला एकल मैच हारने के बाद वॉरियर्स 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन मथायस बोए और मार्किस किडो की पुरुष युगल जोड़ी ने उसे पहली जीत दिलाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया था।
अब श्रीकांत ने अपने उम्दा प्रदर्शन की बदौलत वॉरियर्स को बराबरी पर ला दिया है। श्रीकांत ने दिन के दूसरे पुरुष एकल मैच में अजय जयराम को 21-17, 21-19 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला।
दिन के पहले पुरुष एकल मैच में हॉटशॉट्स के एस थानोंगसाक ने वॉरियर्स गुरुसाई दत्त को हराया था। थानोंगसाक ने यह मैच 15-21, 21-14, 11-9 से जीता। यह मैच लगभग एक घंटे चला।
इसके बाद सायना नेहवाल ने महिला एकल मैच में वॉरियर्स की आयकन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 21-19, 21-8 से हराया। यह मैच 38 मिनट चला। दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। दर्शकों को इस मैच का खासा इंतजार था और इन दोनों ने किसी को निराश नहीं किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
के श्रीकांत, इंडियन बैडमिंटन लीग, आईबीएल, हैदराबाद हॉटशॉट्स, अवध वॉरियर्स, K Shrikanth, IBL, Hyderabad Hotshots, Awadh Warriors