सायना नेहवाल के नेतृत्व में हैदराबाद हॉटशॉट टीम ने सोमवार को मुम्बई स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में सोमवार को खेले गए इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के तीसरे दौर के मुकाबले में पुणे पिस्टंस पर 4-1 से जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
सायना नेहवाल के नेतृत्व में हैदराबाद हॉटशॉट टीम ने सोमवार को मुम्बई स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में सोमवार को खेले गए इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के तीसरे दौर के मुकाबले में पुणे पिस्टंस पर 4-1 से जीत दर्ज की। पिस्टंस को सिर्फ मिश्रित युगल मैच में जीत मिली।
ऐसा लग रहा था कि पिस्टंस यह मुकाबला 5-0 से हार जाएंगे लेकिन आयकन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने अपने पुरुष जोड़ीदार जोएकिम नील्सन फिशर के साथ मिलकर हॉटशॉटस के वी. शेम गोह और प्रांद्या गडरे की जोड़ी को 21-11, 21-14 से हराकर अपनी टीम की सांत्वना भरी जीत दिलाई। पोनप्पा और जोएकिम ने यह मैच 31 मिनट में जीता।
हॉटशॉट्स की यह दूसरी जीत है जबकि पिस्टंस को पहली हार का सामना करना पड़ा है। पिस्टंस ने दिल्ली चरण के दौरान क्रिश दिल्ली स्मैशर्स को हराया था और फिर लखनऊ में अवध वॉरियर्स को मात दी थी। हॉटशॉट्स ने दिल्ली में वॉरियर्स को हराया था लेकिन लखनऊ में उन्हें स्मैशर्स से हार मिली थी।
हॉटशॉटस के लिए अजय जयराम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। अजय ने पहले पुरुष एकल मैच में तेन मेन नुगेन के खिलाफ 21-19, 21-8 से जीत दर्ज की थी। यह मैच 40 मिनट चला।
जयराम की यह पहली जीत है। उन्हें दिल्ली के सिरी फोर्ट परिसर में अवध वॉरियर्स के के. श्रीकांत के खिलाफ हार मिली थी। नुगेन की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। वह दिल्ली में क्रिश स्मैशर्स दिल्ली के साई प्रणीत से हारे थे लेकिन लखनऊ में उन्होंने मुम्बई मास्टर्स के मार्क ज्वीबलर को हराया था।
इसके बाद हॉटशॉट की आयकन खिलाड़ी सायना ने पिस्टंस की जूलियन शेंक को हराते हुए इस लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सायना ने महिला एकल मैच में शेंक को 60 मिनट में 17-21, 21-19, 11-6 से हराया।
सायना ने दिल्ली चरण में अपने पहले मैच में अवध वॉरियर्स की पीवी सिंधु को हराया था और इसके बाद लखनऊ चरण में उन्होंने क्रिश दिल्ली स्मैशर्स की अरुंधति पंटावने को पराजित किया था।
सायना की चमक के बाद शेम गोह और वाह लिम खिम की पुरुष युगल जोड़ी ने पिस्टंस के सानावे थॉमस और रुपेश कुमार को 21-19, 21-16 से हराते हुए अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया था।
इसके बाद रही-सही कसर दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में हॉटशॉटस के थानोंगसाक एस. ने पूरी कर दी। जोरदार फार्म में चल रहे थानोंगसाक ने पिस्टंस के सौरव वर्मा को 39 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया।
ऐसा लग रहा था कि पिस्टंस यह मुकाबला 5-0 से हार जाएंगे लेकिन आयकन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने अपने पुरुष जोड़ीदार जोएकिम नील्सन फिशर के साथ मिलकर हॉटशॉटस के वी. शेम गोह और प्रांद्या गडरे की जोड़ी को 21-11, 21-14 से हराकर अपनी टीम की सांत्वना भरी जीत दिलाई। पोनप्पा और जोएकिम ने यह मैच 31 मिनट में जीता।
हॉटशॉट्स की यह दूसरी जीत है जबकि पिस्टंस को पहली हार का सामना करना पड़ा है। पिस्टंस ने दिल्ली चरण के दौरान क्रिश दिल्ली स्मैशर्स को हराया था और फिर लखनऊ में अवध वॉरियर्स को मात दी थी। हॉटशॉट्स ने दिल्ली में वॉरियर्स को हराया था लेकिन लखनऊ में उन्हें स्मैशर्स से हार मिली थी।
हॉटशॉटस के लिए अजय जयराम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। अजय ने पहले पुरुष एकल मैच में तेन मेन नुगेन के खिलाफ 21-19, 21-8 से जीत दर्ज की थी। यह मैच 40 मिनट चला।
जयराम की यह पहली जीत है। उन्हें दिल्ली के सिरी फोर्ट परिसर में अवध वॉरियर्स के के. श्रीकांत के खिलाफ हार मिली थी। नुगेन की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। वह दिल्ली में क्रिश स्मैशर्स दिल्ली के साई प्रणीत से हारे थे लेकिन लखनऊ में उन्होंने मुम्बई मास्टर्स के मार्क ज्वीबलर को हराया था।
इसके बाद हॉटशॉट की आयकन खिलाड़ी सायना ने पिस्टंस की जूलियन शेंक को हराते हुए इस लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सायना ने महिला एकल मैच में शेंक को 60 मिनट में 17-21, 21-19, 11-6 से हराया।
सायना ने दिल्ली चरण में अपने पहले मैच में अवध वॉरियर्स की पीवी सिंधु को हराया था और इसके बाद लखनऊ चरण में उन्होंने क्रिश दिल्ली स्मैशर्स की अरुंधति पंटावने को पराजित किया था।
सायना की चमक के बाद शेम गोह और वाह लिम खिम की पुरुष युगल जोड़ी ने पिस्टंस के सानावे थॉमस और रुपेश कुमार को 21-19, 21-16 से हराते हुए अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया था।
इसके बाद रही-सही कसर दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में हॉटशॉटस के थानोंगसाक एस. ने पूरी कर दी। जोरदार फार्म में चल रहे थानोंगसाक ने पिस्टंस के सौरव वर्मा को 39 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं