आईबीएल में दिल्ली स्मैशर्स ने हैदराबाद हॉटशॉट्स को हराया।
वी. दीजू और प्राजक्ता सावंत की मिश्रित युगल जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत क्रिश दिल्ली स्मैशर्स ने शनिवार को बाबू बनारसीदास बैडमिंटन अकादमी में खेले गए इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में हैदराबाद हॉटशॉटस को 3-2 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
वी. दीजू और प्राजक्ता सावंत की मिश्रित युगल जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत क्रिश दिल्ली स्मैशर्स ने शनिवार को बाबू बनारसीदास बैडमिंटन अकादमी में खेले गए इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में हैदराबाद हॉटशॉटस को 3-2 से हरा दिया।
हॉटशॉटस ने पुरुष एकल और महिला एकल मैच जीता जबकि स्मैशर्स ने दूसरा पुरुष एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल मैच जीता। आईबीएल के दिल्ली चरण में स्मैशर्स को अपने ही घर में पहले दौर के मुकाबले में पुणे पिस्टंस के हाथों 2-3 से हार मिली थी।
दीजू और सावंत ने मिश्रित युगल मुकाबले में हॉटशॉटस के वी. शेम गोह और प्रांद्या गडरे की जोड़ी को सीधे गेम में 21-20, 21-15 से हराया। यह मैच 32 मिनट चला। स्मैशर्स ने दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में जीत के साथ 2-2 की बराबरी की थी। उसने शुरुआती पुरुष एकल और महिला एकल मैच गंवाने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज किए।
हॉटशॉटस के तौफीक हिदायत पर शानदार जीत के साथ लियू दारेन ने स्मैशर्स को बराबरी दिलाई थी। दारेन ने पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन हिदायत को 21-10, 21-7 से हराया। यह मुकाबला उम्मीद के उलट एकतरफा साबित हुआ। 0-2 से पिछड़ रही स्मैशर्स को कू कीन कीत और तान बून होएंग की जोड़ी ने दिन की पहली जीत दिलाई थी।
कीत और होएंग ने हॉटशॉटस के वी. शेम गोह और तरुण कोना को 21-14, 21-16 से हराया। हॉटशॉटस ने अपनी आयकन खिलाड़ी सायना नेहवाल और तानोंगसाक साएमसोमबूनसुक की मदद से 2-0 की बढ़त हासिल की थी। तानोंगसाक ने पहला पुरुष एकल मैच जीता जबकि सायना ने महिला एकल मैच अपने नाम किया था।
सायना ने एकतरफा मुकाबले में जहां स्मैशर्स की अरुंधति पंटावने को 21-6, 21-5 से हराया वहीं तानोंगसाक ने स्मैशर्स के बी. साई प्रणीत को 54 मिनट में 19-21, 21-19, 11-7 से हराया।
हॉटशॉटस ने पुरुष एकल और महिला एकल मैच जीता जबकि स्मैशर्स ने दूसरा पुरुष एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल मैच जीता। आईबीएल के दिल्ली चरण में स्मैशर्स को अपने ही घर में पहले दौर के मुकाबले में पुणे पिस्टंस के हाथों 2-3 से हार मिली थी।
दीजू और सावंत ने मिश्रित युगल मुकाबले में हॉटशॉटस के वी. शेम गोह और प्रांद्या गडरे की जोड़ी को सीधे गेम में 21-20, 21-15 से हराया। यह मैच 32 मिनट चला। स्मैशर्स ने दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में जीत के साथ 2-2 की बराबरी की थी। उसने शुरुआती पुरुष एकल और महिला एकल मैच गंवाने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज किए।
हॉटशॉटस के तौफीक हिदायत पर शानदार जीत के साथ लियू दारेन ने स्मैशर्स को बराबरी दिलाई थी। दारेन ने पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन हिदायत को 21-10, 21-7 से हराया। यह मुकाबला उम्मीद के उलट एकतरफा साबित हुआ। 0-2 से पिछड़ रही स्मैशर्स को कू कीन कीत और तान बून होएंग की जोड़ी ने दिन की पहली जीत दिलाई थी।
कीत और होएंग ने हॉटशॉटस के वी. शेम गोह और तरुण कोना को 21-14, 21-16 से हराया। हॉटशॉटस ने अपनी आयकन खिलाड़ी सायना नेहवाल और तानोंगसाक साएमसोमबूनसुक की मदद से 2-0 की बढ़त हासिल की थी। तानोंगसाक ने पहला पुरुष एकल मैच जीता जबकि सायना ने महिला एकल मैच अपने नाम किया था।
सायना ने एकतरफा मुकाबले में जहां स्मैशर्स की अरुंधति पंटावने को 21-6, 21-5 से हराया वहीं तानोंगसाक ने स्मैशर्स के बी. साई प्रणीत को 54 मिनट में 19-21, 21-19, 11-7 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं