बांगा बीट्स के खिलाफ दिल्ली स्माशर्स को मिली बढ़त।
क्रिश दिल्ली स्मैशर्स टीम ने दूसरा पुरुष एकल मैच जीतकर रविवार को कांतिराव स्टेडियम में जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण का पांचवें चरण के मुकाबलों में बांगा बीट्स टीम के खिलाफ 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू:
क्रिश दिल्ली स्मैशर्स टीम ने दूसरा पुरुष एकल मैच जीतकर रविवार को कांतिराव स्टेडियम में जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण का पांचवें चरण के मुकाबलों में बांगा बीट्स टीम के खिलाफ 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
स्मैशर्स के एचएस प्रनॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे पुरुष एकल मैच में बीट्स के अरविंद भट्ट को 21-18, 7-21, 11-8 से हराया।
स्मैशर्स ने पुरुष युगल जोड़ीदारों की बदौलत 2-1 की बढ़त बनाई थी। कीन कीत कू और बूंग होएंग तान की जोड़ी ने बीट्स के कार्ल्सन मोंगेनसेन और अक्षय देवाल्कर को 21-11, 20-21, 11-7 से हराया था।
स्मैशर्स ने महिला एकल मैच में निचाओन जिंदापोन की जीत के साथ 1-1 की बराबरी की थी। आयकन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने पहला पुरुष एकल मैच जीतते हुए बीट्स टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन जिंदापोन ने बीट्स की इस खुशी को ज्यादा देर कायम नहीं रहने दिया।
जिंदापोन ने बीट्स की केरोलिना मारिन को 21-17, 15-21 और 11-9 से हराया। जिंदापोन ने पहला गेम 21-17 से जीता लेकिन मारिन ने दूसरा गेम 21-15 से जीतते हुए मैच में रोमांच ला दिया। इसके बाद जिंदापोन ने तीसरे गेम में 11-9 की बढ़त के साथ मैच अपने नाम किया।
इससे पहले, कश्यप ने स्मैशर्स के साई प्रणीत को 21-15, 21-11 से हराया। कश्यप अपने पिछले मैच में पुणे पिस्टंस के सौरव वर्मा से हार गए थे। चार मैचों में उनकी यह दूसरी जीत है।
बीट्स अपना चौथा मैच खेल रहे हैं जबकि स्मैशर्स का यह पांचवां मैच है। बीट्स एक जीत के साथ आठ अंक लेकर छह टीमों की तालिका में पांचवें क्रम पर हैं जबकि स्मैशर्स चार मैचों से एक जीत के साथ आठ अंक लेकर छठे क्रम पर हैं।
स्मैशर्स के एचएस प्रनॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे पुरुष एकल मैच में बीट्स के अरविंद भट्ट को 21-18, 7-21, 11-8 से हराया।
स्मैशर्स ने पुरुष युगल जोड़ीदारों की बदौलत 2-1 की बढ़त बनाई थी। कीन कीत कू और बूंग होएंग तान की जोड़ी ने बीट्स के कार्ल्सन मोंगेनसेन और अक्षय देवाल्कर को 21-11, 20-21, 11-7 से हराया था।
स्मैशर्स ने महिला एकल मैच में निचाओन जिंदापोन की जीत के साथ 1-1 की बराबरी की थी। आयकन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने पहला पुरुष एकल मैच जीतते हुए बीट्स टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन जिंदापोन ने बीट्स की इस खुशी को ज्यादा देर कायम नहीं रहने दिया।
जिंदापोन ने बीट्स की केरोलिना मारिन को 21-17, 15-21 और 11-9 से हराया। जिंदापोन ने पहला गेम 21-17 से जीता लेकिन मारिन ने दूसरा गेम 21-15 से जीतते हुए मैच में रोमांच ला दिया। इसके बाद जिंदापोन ने तीसरे गेम में 11-9 की बढ़त के साथ मैच अपने नाम किया।
इससे पहले, कश्यप ने स्मैशर्स के साई प्रणीत को 21-15, 21-11 से हराया। कश्यप अपने पिछले मैच में पुणे पिस्टंस के सौरव वर्मा से हार गए थे। चार मैचों में उनकी यह दूसरी जीत है।
बीट्स अपना चौथा मैच खेल रहे हैं जबकि स्मैशर्स का यह पांचवां मैच है। बीट्स एक जीत के साथ आठ अंक लेकर छह टीमों की तालिका में पांचवें क्रम पर हैं जबकि स्मैशर्स चार मैचों से एक जीत के साथ आठ अंक लेकर छठे क्रम पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं