पाकिस्तान के स्पिनरों ने अपने दूसरा से वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में कैरेबियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बारबाडोस:
पाकिस्तान के स्पिनरों ने अपने दूसरा से वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में कैरेबियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखी है लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इस गेंद की वैधता पर सवाल उठाए हैं। मोहम्मद हफीज और सईद अजमल ने अपने दूसरा से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है लेकिन अब कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले होल्डिंग ने कहा कि वह इस गेंद को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। होल्डिंग ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेले गये दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कहा, दूसरा को लेकर मेरा मत साफ है। मैं नहीं मानता कि इसे वैध तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरा केवल कलाई की मदद से नहीं फेंका जा सकता और इसके लिये कलाई को भी मोड़ना पड़ता है जो कि वैध नहीं है। होल्डिंग ने पाकपैसन डॉट नेट से कहा, मेरे लिये यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि कोई इंसान केवल कलाई से इस तरह की गेंद कर सकता है। इसमें ताकत के लिये कोहनी का उपयोग किया जाता है।