विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2011

हरभजन और युवराज ने कहा, माजिद को नहीं जानते

युवराज और हरभजन ने लंदन के सट्टेबाज मजहर माजिद के इन कथित दावों को बकवास बताया कि वह भारत के इन शीर्ष क्रिकेटरों से संपर्क कर सकता था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने लंदन के सट्टेबाज मजहर माजिद के इन कथित दावों को बकवास बताया कि वह भारत के इन शीर्ष क्रिकेटरों से संपर्क कर सकता था। इन क्रिकेटरों ने साथ ही कहा कि वे कभी माजिद से नहीं मिले। माजिद ने अब बंद हो चुके टेब्लायड न्यूज आफ द वर्ल्ड के अंडरकवर रिपोर्टर मजहर महमूद द्वारा किए स्टिंग आपरेशन में बातचीत के दौरान यह दावा किया था। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक सुनवाई के दौरान जूरी और न्यायाधीश के सामने रिकार्डिड बातचीत सुनाई गई। हरभजन ने जहां कार्रवाई की धमकी दी वहीं युवराज ने सुनवाई के दौरान अपना नाम सामने आने की रिपोर्ट को बकवास करार दिया। नागपुर में चैलेंजर सीरीज में खेल रहे हरभजन ने कहा, मैं नहीं जानता कि यह व्यक्ति कौन है। मैं कभी उससे नहीं मिला। निश्चित तौर पर हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कानूनी कार्रवाई होगी या कुछ और। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, लेकिन निश्चित तौर पर मैं इसे बीसीसीआई के ध्यान में लाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे जो खेल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। युवराज ने इस रिपोर्ट को बकवास करार देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर लिखा, ..और कौन है माजिद। बिलकुल बकवास। नहीं जानता, कभी नहीं मिला। नाराज युवी ने कहा, भारत में समस्या यह है कि अगर कोई कहे कि मुर्गे ने अंडा दिया है तो यह खबर बन जाती है। यह सच है या नहीं, यह मायने नहीं रखता। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मजीद ने इन दो भारतीय क्रिकेटरों के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम लिये थे जिन्होंने इन दावों को खारिज किया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के खिलाफ सुनवाई के चौथे दिन इन खिलाड़ियों के नाम सामने आये। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन, युवराज सिंह, माजिद, फिक्सिंग, Harbhajan, Yuvraj, Majid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com