विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

हरियाणा में कराएंगे पेशेवर कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन 'ग्रेट खली'

हरियाणा में कराएंगे पेशेवर कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन 'ग्रेट खली'
मशहूर रेसलर 'द ग्रेट खली' की फाइल फोटो
गुड़गांव: 'ग्रेट खली' के नाम से दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके दिलीप सिंह राणा अगले महीने हरियाणा में दो पेशेवर कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे. खली ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात का ऐलान किया.

खली ने कहा कि यहां ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 8 अक्टूबर को पेशेवर कुश्ती की पहली प्रतियोगिता आयोजित होगी. वहीं इसी तरह की दूसरी प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को पानीपत में खेला जाएगा. खली ने बताया कि इन दो स्पर्धाओं में 15 अंतर्राष्ट्रीय और 35 भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे.

हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के मुखिया सूरज पाल अम्मु ने कहा कि राज्य सरकार वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के इस दिग्गज खिलाड़ी से मनोरंजन कर भी नहीं वसूलेगी.

मूलत: हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले खली पंजाब पुलिस में सेवारत हैं. वह पेशेवर कुश्ती खिलाड़ी बनने से पहले बॉडीबिल्डर थे और उन्होंने 1997 एवं 1998 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रेट खली, कुश्ती, कुश्ती प्रतियोगिता, दिलीप सिंह राणा, Great Khali, Wrestling, Dalip Singh Rana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com