स्पेन के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड और एफसी साल्के ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले लीग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड:
स्पेन के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड और एफसी साल्के ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले लीग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में रियल मेड्रिड ने टोटैन्हम हॉट्सपर को 4-0 से पराजित किया। रियल मेड्रिड की ओर से स्ट्राइकर एमानुएल एडेबायोर ने मैच के चौथे और 57वें मिनट में दो गोल किए जबकि एंजेल डि मारिया ने मैच के 72वें मिनट में वहीं स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच के 87वें मिनट में गोल किए। टोटैन्हम हॉट्सपर की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। इस जीत के साथ रियल मेड्रिड के छह मैचों में 16 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-जी में शीर्ष विराजमान है जबकि टोटैन्हम हॉट्सपर के इतने ही मैचों में 11 अंक हैं और वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है। एक अन्य मुकाबले में जर्मनी के एफसी साल्के ने इंटर मिलान को 5-2 से पराजित किया। साल्के की ओर से डिफेंडर जोएल माटिप ने मैच के 17वें मिनट में गोल किया जबकि एडू ने मैच के 40वें और 75वें, स्ट्राइकर रॉल गोंजालेज ने मैच के 53वें और एंद्रिया रानोचिया ने मैच के 57वें मिनट में गोल किए। इंटर मिलान की ओर से मिडफिल्डर डेजान स्टानकोविक ने मैच के पहले मिनट में गोल किए वहीं डिएगो मिलिटो ने मैच के 34वें मिनट में साल्के की ओर से दूसरा गोल किया। इस जीत के साथ ही साल्के के छह मैचों में 13 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में पहले स्थान पर है जबकि इंटर मिलान के इतने ही मैचों में 10 अंक हैं और वह ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पेन, फुटबॉल लीग, शानदार जीत