भारत की दीपिका पल्लीकल ऑस्ट्रेलियाई ओपन गोल्ड सीरीज स्क्वॉश के कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी लौरा मासारो से हार गईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कैनबरा:
भारत की दीपिका पल्लीकल ऑस्ट्रेलियाई ओपन गोल्ड सीरीज स्क्वॉश के कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी लौरा मासारो से हार गईं। पांच गेम तक चले मुकाबले में दीपिका ने पहला गेम 7-11 से गंवा दिया।
उन्होंने दूसरा और चौथा गेम 11-7 और 11-3 से जीता। निर्णायक मुकाबले में दोनों बराबरी पर थीं, लेकिन इंग्लैंड की खिलाड़ी ने 11-7, 7-11, 13-11, 3-11, 11-9 से मुकाबला जीत लिया। दीपिका किसी गोल्ड सीरीज में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं।
मशहूर स्क्वॉश खिलाड़ी सारा फिट्ज गेराल्ड के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही दीपिका इस साल फरवरी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 14वीं रैंकिंग तक पहुंचीं। वह यूरोपीय जूनियर स्क्वॉश सर्किट पर जर्मन ओपन, डच ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और स्कॉटिश ओपन जीत चुकी हैं।
उन्होंने दूसरा और चौथा गेम 11-7 और 11-3 से जीता। निर्णायक मुकाबले में दोनों बराबरी पर थीं, लेकिन इंग्लैंड की खिलाड़ी ने 11-7, 7-11, 13-11, 3-11, 11-9 से मुकाबला जीत लिया। दीपिका किसी गोल्ड सीरीज में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं।
मशहूर स्क्वॉश खिलाड़ी सारा फिट्ज गेराल्ड के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही दीपिका इस साल फरवरी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 14वीं रैंकिंग तक पहुंचीं। वह यूरोपीय जूनियर स्क्वॉश सर्किट पर जर्मन ओपन, डच ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और स्कॉटिश ओपन जीत चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं