भारतीय हॉकी टीम की फाइल फोटो
- भारत की 3-2 से शिकस्त
- भारतीय टीम पदक की होड़ में बरकरार
- अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोल्ड कोस्ट:
भारत की पुरुष हॉकी टीम को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 3-2 से शिकस्त देकर उलटफेर किया. भारत के इस प्रदर्शन से करोड़ों भारतीय हॉकीप्रेमियों को खासी निराशा हुई है, जो कॉमनवेल्थ खेलों में एक बार फिर से स्वर्ण जीतने का सपना पाले हुए थे.
यह भी पढ़ें: CWG 2018: आखिरी 3 सेकेंड में इस कारण पूजा ढांडा स्वर्ण पदक से चूकीं
भारतीय टीम हालांकि कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो टीम हारेगी, भारत उससे कांस्य पदक के लिए भिड़ेगा.
VIDEO: खेलों के लिए रवाना होने से पहले भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से बात की थी.
न्यूजीलैंड हॉकी के फाइनल में पहुचंने वाली पहली टीम बन गई है
बहरहाल, न्यूजीलैंड के लिए ह्यूगो इंग्लिश ने सातवें मिनट, स्टीफन जेनेस ने 13वें मिनट व मार्कस चाइल्ड ने 40वें मिनट में गोल किए. भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने 29वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर भारत का खाता खोला. दूसरा गोल हरमनप्रीत ने 57वें मिनट में किया.FT. Despite piling on the pressure in the second half, the Indian Men's Team slip to defeat by a slim margin against the @BlackSticks in their Semi-Final game of the @GC2018 Commonwealth Games in Australia on 13th April.#IndiaKaGame #HallaHockeyKa #GC2018 #INDvNZ #GC2018Hockey pic.twitter.com/7MIIzu6YHa
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 13, 2018
यह भी पढ़ें: CWG 2018: आखिरी 3 सेकेंड में इस कारण पूजा ढांडा स्वर्ण पदक से चूकीं
भारतीय टीम हालांकि कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो टीम हारेगी, भारत उससे कांस्य पदक के लिए भिड़ेगा.
VIDEO: खेलों के लिए रवाना होने से पहले भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से बात की थी.
न्यूजीलैंड हॉकी के फाइनल में पहुचंने वाली पहली टीम बन गई है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं