राष्ट्रीय चैनल पर चीन के खिलाड़ियों ने माफी मांगते हुए कहा है कि जानबूझकर मैच हारने का उन्हें खेद है और उन्होंने खेल के साथ नाइंसाफी की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग:
मैच फिक्सिंग के आरोप में ओलिंपिक से बाहर की गई चीन की बैडमिंटन टीम ने अपने रवैये के लिए माफी मांगी है। राष्ट्रीय चैनल पर चीन के खिलाड़ियों ने माफी मांगते हुए कहा है कि जानबूझकर मैच हारने का उन्हें खेद है और उन्होंने खेल के साथ नाइंसाफी की है।
खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच ने भी सबसे माफी मांगी। चीन के दो खिलाड़ी यू यांग और वांग शिया को जानबूझकर अपना मैच हारने का दोषी पाया गया और ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया। यू यांग ने तो इस खेल को हमेशा के लिए छोड़ने का ही मन बना लिया है।
खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच ने भी सबसे माफी मांगी। चीन के दो खिलाड़ी यू यांग और वांग शिया को जानबूझकर अपना मैच हारने का दोषी पाया गया और ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया। यू यांग ने तो इस खेल को हमेशा के लिए छोड़ने का ही मन बना लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Badminton, Olympics 2012, London 2012, Olympics2012news, Olympics2012controversies, बैडमिंटन, ओलिंपिक 2012, लंदन ओलिंपिक, ओलिंपिक 2012 न्यूज, ओलिंपिक 2012 के विवाद, Chinese Badminton Team, चीन की बैडमिंटन टीम