भारत के उदीयमान निशानेबाज और राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाले खयान चेनाई ने सिंगापुर ओपन निशानेबाजी चैंपियनशिप में ट्रैप स्पर्धा में सोने का तमगा जीता।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                सिंगापुर: 
                                        भारत के उदीयमान निशानेबाज और राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाले खयान चेनाई ने सिंगापुर ओपन निशानेबाजी चैंपियनशिप में ट्रैप स्पर्धा में सोने का तमगा जीता।
राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 में स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय चेनाई ने फाइनल में दस शॉट लगाकर स्थानीय निशानेबाज जैन अमात को तीन अंक से पीछे छोड़ा।
अमात ने फाइनल में सात शाट लगाए। अमात ने 121 का शानदार स्कोर बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद 15 में से 14 अंक बनाकर वह फाइनल में पहुंचे थे। विशेषज्ञ तैराक के रूप में भी मशहूर चेनाई ने पिछले साल अपने इस कौशल का परिचय उत्तराखंड में दिया था जब उन्होंने वहां एक व्यक्ति की जान बचाई थी।
                                                                        
                                    
                                राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 में स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय चेनाई ने फाइनल में दस शॉट लगाकर स्थानीय निशानेबाज जैन अमात को तीन अंक से पीछे छोड़ा।
अमात ने फाइनल में सात शाट लगाए। अमात ने 121 का शानदार स्कोर बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद 15 में से 14 अंक बनाकर वह फाइनल में पहुंचे थे। विशेषज्ञ तैराक के रूप में भी मशहूर चेनाई ने पिछले साल अपने इस कौशल का परिचय उत्तराखंड में दिया था जब उन्होंने वहां एक व्यक्ति की जान बचाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं