ब्लेक ने कहा, मुझे उसैन बोल्ट से कोई संदेश नहीं मिला है। वह अच्छा एथलीट है। मैं उसैन पर ध्यान नहीं लगा रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं और उसैन दोस्त हैं, जब हम ट्रेनिंग करते हैं तब हम काफी मजा करते हैं। हम इस अच्छे तालमेल को जारी रखेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक के अनुसार उनका ध्यान निश्चित रूप से उसैन बोल्ट पर नहीं लगा है क्योंकि हर चीज की सीमा होती है।
इस साल के सबसे तेज धावक ब्लेक ओलिंपिक स्प्रिंट स्पर्धा में भाग लेंगे।
हमवतन बोल्ट और असाफा पावेल के सामने हमेशा ही उन्हें कम सुर्खियां मिली हैं। इस 22 वर्षीय धावक ने कहा, मेरा मानना है कि हर चीज की सीमा होती है। मैं हमेशा ही ओलिंपिक में भाग लेना चाहता था। यह हर किसी का सपना होता है।
ब्लेक ने कहा, मुझे उसैन बोल्ट से कोई संदेश नहीं मिला है। वह अच्छा एथलीट है। मैं उसैन पर ध्यान नहीं लगा रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं और उसैन दोस्त हैं, जब हम ट्रेनिंग करते हैं तब हम काफी मजा करते हैं। हम इस अच्छे तालमेल को जारी रखेंगे।
ब्लेक ने पिछले साल दक्षिण कोरिया के दीगू में विश्व 100 मीटर का खिताब अपने नाम किया जिसमें बोल्ट फाइनल में गलत शुरूआत के कारण बाहर हो गये थे। इसके बाद ब्लेक ने जमैका ओलिंपिक ट्रायल्स में बोल्ट को हराकर सभी को चौंका दिया था।
इस साल के सबसे तेज धावक ब्लेक ओलिंपिक स्प्रिंट स्पर्धा में भाग लेंगे।
हमवतन बोल्ट और असाफा पावेल के सामने हमेशा ही उन्हें कम सुर्खियां मिली हैं। इस 22 वर्षीय धावक ने कहा, मेरा मानना है कि हर चीज की सीमा होती है। मैं हमेशा ही ओलिंपिक में भाग लेना चाहता था। यह हर किसी का सपना होता है।
ब्लेक ने कहा, मुझे उसैन बोल्ट से कोई संदेश नहीं मिला है। वह अच्छा एथलीट है। मैं उसैन पर ध्यान नहीं लगा रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं और उसैन दोस्त हैं, जब हम ट्रेनिंग करते हैं तब हम काफी मजा करते हैं। हम इस अच्छे तालमेल को जारी रखेंगे।
ब्लेक ने पिछले साल दक्षिण कोरिया के दीगू में विश्व 100 मीटर का खिताब अपने नाम किया जिसमें बोल्ट फाइनल में गलत शुरूआत के कारण बाहर हो गये थे। इसके बाद ब्लेक ने जमैका ओलिंपिक ट्रायल्स में बोल्ट को हराकर सभी को चौंका दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं