महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी एटीपी मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि लिएंडर पेस और रादेक स्टेपनेक की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड:
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी एटीपी मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि लिएंडर पेस और रादेक स्टेपनेक की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
भूपति-बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और हालैंड के जीन जुलियन रोजर को 7-6, 7-6 से हराया।
पेस और चेक गणराज्य के स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने गुरुवार को दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केट और गेल मोनफिस को 6-3, 6-4 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला मैक्स मिर्नयी और डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा।
भूपति-बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और हालैंड के जीन जुलियन रोजर को 7-6, 7-6 से हराया।
पेस और चेक गणराज्य के स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने गुरुवार को दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केट और गेल मोनफिस को 6-3, 6-4 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला मैक्स मिर्नयी और डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं