राफेल नडाल
- रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं
- जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीसरे स्थान पर
- मारिन सिलिक चौथे स्थान पर फिसले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
करियर का 11वां मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीतकर स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. बहरहाल देखने की बात यह होगी कि नडाल कितने दिनों तक आगे नंबर एक पायदान पर बरकरार रह पाते हैं क्योंकि उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं सानिया मिर्जा, इस तरह शेयर की गुड न्यूज
अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो छठे, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम सातवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें, अमरीका के जॉन इसनेर नौवें और बेल्जियम के डेविड गोफिन 10वें स्थान पर हैं.
VIDEO: भारत एक नया टेनिस उभार पर है. वह है टेबल टेनिस. इसका सबूत हाल ही में कॉमवेल्थ खेलों में दिखा.
बता दें कि राफेल नडाल अगर मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब से चूक जाते, तो उन्हें शीर्ष रैंकिंग से भी हाथ धोना पड़ता।
मोंटे कार्लो मास्टर्स के फाइनल में नडाल ने सोमवार को जापान के केई निशिकोरी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर करियर का 31वां मास्टर्स खिताब जीता. रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. क्रोएशिया के मारिन सिलिक एक स्थान नीचे फिसलते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव पांचवें स्थान पर हैं.31 #ages
— fedERAr (@su2ipt0) April 23, 2018
31 #Masters
11 #MOnteCarlo
54 #Clay
76 #ATPTitles
Begin his 171st week at No.1 in ATP Ranking.#VamosRafapic.twitter.com/gJjiKjC9So
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं सानिया मिर्जा, इस तरह शेयर की गुड न्यूज
अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो छठे, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम सातवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें, अमरीका के जॉन इसनेर नौवें और बेल्जियम के डेविड गोफिन 10वें स्थान पर हैं.
VIDEO: भारत एक नया टेनिस उभार पर है. वह है टेबल टेनिस. इसका सबूत हाल ही में कॉमवेल्थ खेलों में दिखा.
बता दें कि राफेल नडाल अगर मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब से चूक जाते, तो उन्हें शीर्ष रैंकिंग से भी हाथ धोना पड़ता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं