विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2012

ओलिंपिक पदक विजेता विजय कुमार को सेना ने प्रमोट कर सूबेदार मेजर बनाया

लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सूबेदार विजय कुमार को सेना ने प्रमोशन देकर सूबेदार मेजर बना दिया है। इसके साथ ही उन्हें 30 लाख रुपये इनाम के तौर पर भी दिए गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सूबेदार विजय कुमार को सेना ने प्रमोशन देकर सूबेदार मेजर बना दिया है। इसके साथ ही उन्हें 30 लाख रुपये इनाम के तौर पर भी दिए गए हैं।

पिछले दिनों निशानेबाज विजय कुमार ने इस बात से नाखुशी जताई थी कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में उनकी कामयाबी के बावजूद सेना ने उन्हें प्रमोशन नहीं दिया, जबकि दूसरे सरकारी विभागों में उन जैसे खिलाड़ियों को क्लास वन अफसर बनाया जा रहा है।

इसके बाद खुद खेलमंत्री अजय माकन ने यह मुद्दा रक्षामंत्री एके एंटनी के सामने उठाया। तरक्की मिलने पर विजय कुमार संतुष्ट दिखे और उन्होंने उम्मीद जताई कि सेना उन्हें जल्द ही अफसर बनाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Olympics Medallist Vijay Kumar, Shooter Vijay Kumar, ओलिंपिक पदक विजेता, विजय कुमार, लंदन ओलिंपिक, निशानेबाज विजय कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com