अर्जुन अटवाल ने शनिवार को वेल्स फार्गो गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहकर कट में प्रवेश किया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                चालरेट: 
                                        अर्जुन अटवाल ने शनिवार को वेल्स फार्गो गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहकर कट में प्रवेश किया।
पीजीए टूर पर एकमात्र भारतीय विजेता अटवाल ने 68 और 69 के कार्ड से कुल सात अंडर 137 का स्कोर बनाया। अटवाल के दोस्त टाइगर वुड्स हालांकि एक शाट से कट से चूक गये, जिससे वह अपने पेशेवर कैरियर के आठवें कट से चूके।
                                                                        
                                    
                                पीजीए टूर पर एकमात्र भारतीय विजेता अटवाल ने 68 और 69 के कार्ड से कुल सात अंडर 137 का स्कोर बनाया। अटवाल के दोस्त टाइगर वुड्स हालांकि एक शाट से कट से चूक गये, जिससे वह अपने पेशेवर कैरियर के आठवें कट से चूके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Arjun Atwal In Gold Ranking, गोल्फ रैंकिंग में अर्जुन अटवाल