वसीम अकरम को लगता है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत को टीम में जिस ऑलराउंडर की तलाश थी, वह उसे जडेजा के रूप में मिल गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
रविंदर जडेजा ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत को टीम में जिस ऑलराउंडर की तलाश थी, वह उसे मिल गया है। जडेजा ने हालांकि मौजूदा शृंखला में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। अकरम को लगता है कि यूसुफ पठान ऑलराउंडर के स्थान के लिए मजबूत दावेदार हैं। अकरम ने कहा, मुझे लगता है कि यूसुफ एक महान खिलाड़ी है। यह काफी हैरत भरा है कि वह भारतीय टीम में शामिल नहीं है। लेकिन जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए इससे निश्चित रूप से बिग हिटर पठान पर दबाव बढ़ेगा। यूसुफ 28 साल का है, जबकि जडेजा की उम्र 22 है और इन दोनों के बीच किसी एक को चुनना काफी मुश्किल काम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वसीम अकरम, रविंदर जडेजा, क्रिकेट